Faridabad Encounter: पुलिस के लिए गले की फांस बना बबलू एनकाउंटर, दर्ज हो सकता है पुलिस के खिलाफ मामला
Faridabad Encounter शनिवार आधी रात के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपित बबलू उर्फ बलविंदर उर्फ बलराम की गोली लगने का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के हस्तक्षेप के बाद थाना धौज पुलिस एनकाउंटर में शामिल क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।
By Susheel BhatiaEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 19 Sep 2023 01:18 AM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। शनिवार आधी रात के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपित बबलू उर्फ बलविंदर उर्फ बलराम की गोली लगने का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के हस्तक्षेप के बाद थाना धौज पुलिस एनकाउंटर में शामिल क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।
सोमवार देर रात तक ग्रामीण थाने में डटे हुए थे। थाना पुलिस ने मृतक बबलू के स्वजन से शिकायत ले ली है और मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। ग्रामीण एफआईआर की कॉपी की मांग कर रहे थे, पर एसएचओ ने उन्हें कापी सुबह देने की बात कही। देर रात तक अधिकृत रूप से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मुकदमा दर्ज हुआ है या नहीं।
ग्रामीणों ने की पंचायत
सोमवार सुबह इसी मांग को लेकर पाखल गांव के बारात घर में ग्रामीणों ने पंचायत की। पंचायत में सर्वसम्मति से 35 सदस्यीय कमेटी गठित हुई। कमेटी की ओर से पंचायत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने फोन पर पुलिस आयुक्त राकेश आर्य से बात कर पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।मंत्री से मिले ग्रामीण
इसके बाद ग्रामीण देर शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री से दिल्ली उनके आवास पर मिले। मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा, जो सच्चाई होगी उसे अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने इस बाबत पुलिस आयुक्त से भी बात की। इधर मंत्री से बात करने के बाद ग्रामीण रात को धौज थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। रात 11 बजे तक मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी।
इससे पूर्व हुई पंचायत में विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक नगेंद्र भडाना, जिला परिषद सदस्य हरिंदर भडाना, आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना सहित पाली, पाखल, मोहब्बताबाद, पावटा, मांगर गांव के सरपंचों ने अपनी-अपनी बात रख सहमति बनाई कि हत्या का मुकदमा दर्ज किए बिना शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।
ये भी पढ़ें- पांच दुकानों से हजारों के नकदी और सामान चुरा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।