Move to Jagran APP

Faridabad: बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी राजेश पाराशार की शिकायत पर डबुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है। पाली बारात घर पर बिना अनुमति के बीजेपी पार्टी का चुनाव संबंधित झंडा-पोस्टर लगाया गया था। 17 मई को इस बाबत प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

By Parveen Kaushik Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 21 May 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी राजेश पाराशार की शिकायत पर डबुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है।  

जानकारी के मुताबिक, पाली बारात घर पर बिना अनुमति के बीजेपी पार्टी का चुनाव संबंधित झंडा-पोस्टर लगाया गया था। 17 मई को इस बाबत प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनकी ओर से इसका जबाव नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गयाहै।

बता दें कि इस तरह के विज्ञापन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-

'पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार आई तो इस बार...', JP नड्डा ने फरीदाबाद में बताया भाजपा सरकार का प्लान

इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उधर, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले इनको कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन इनेलो प्रत्याशी ने कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया।

समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ने सदर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत देकर कहा कि इनेलो प्रत्याशी ने कई जगहों पर गलत तरीके से अवैध होर्डिंग लगा रखे हैं। जबकि इन जगहों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है।

प्रत्याशी ने दयालपुर में बिजली के खंभे पर अपना होर्डिंग लगाया हुआ था। इसको लेकर पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया।

पीएम मोदी ने किया व्यवस्था परिवर्तन का काम : कृष्णपाल गुर्जर

भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस सालों में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। ऐसा सुशासन दिया, जिसमें अमन-चैन का माहौल बना है और गरीबों का भला हुआ है। गुर्जर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गदपुरी टोल पर उत्कर्ष चौधरी द्वारा आयोजित विजय सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश आर्थिक और सामाजिक तौर पर सुदृढ़ हुआ। पिछले छह दशकों में विकास नहीं हुआ, उतना विकास मोदी ने मात्र दस सालों में कर दिखाया। अब देश को सुपर पावर बनाना है तो यह कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। बस इसके लिए जनता को पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार के लिए अपना समर्थन देना है।

इस मौके पर ग्रामीणों ने 51 मीटर लंबी पगड़ी बांध कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पलवल भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल राणा, सतबीर पटेल, महेंद्र भड़ाना, भिडूकी सरपंच शशिबाला तेवतिया, रमी चेयरमैन, इंद्र मेंबर, सतबीर बैंसला, विनोद चौधरी, रामकुमार भड़ाना मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।