Move to Jagran APP

'राम' के नाम पर पनपा ठगी का कारोबार, Free रिचार्ज और प्रसाद की मुफ्त होम डिलिवरी वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें; चेतावनी जारी

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में ठगी का नया कारोबार शुरू हो गया है। ठगों ने फ्री रीचार्ज और प्रसाद की मुफ्त होम डिलिवरी के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें इस तरह के लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।

By Subhash Dagar Edited By: Sonu SumanUpdated: Thu, 18 Jan 2024 04:48 PM (IST)
Hero Image
Free रिचार्ज और प्रसाद की मुफ्त होम डिलिवरी वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें; चेतावनी जारी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अयाेध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण पूरा होने पर 22 जनवरी को पूरा देश उत्सव मनाएगा। ऐसे में साइबर ठग पीछे क्यों रहें। उन्हें तो मौका मिला है कि रामभक्ति में डूबे लोगों को जाल में फंसाया जाए और उनके बैंक खातों को खाली कर दिया जाए।

देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे मामले आए भी हैं, जिनमें साइबर ठगों ने राम के नाम पर फ्री रिचार्ज का लिंक भेजा। लोगों ने उस पर क्लिक किया और अपनी जमा पूंजी गंवा दी। इसे देखते हुए फरीदाबाद पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

फ्री रिचार्ज के नाम पर ठगी

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर फ्री रिचार्ज करने तथा प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने के बहाने ठगी कर सकते हैं। ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक न करें। साइबर ठग ऐसे मैसेज भेज रहे हैं। उस लिंक को क्लिक करने पर फ्री में रिचार्ज करने का लालच दिया जाएगा। ऐसे मैसेज पर विश्वास न करें।

ये भी पढ़ें- Faridabad: कार के आगे बाइक लगा कारोबारी पिता-पुत्र पर चलाई गोली, लूटा पैसों से भरा बैग

ठगी का दूसरा तरीका प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने के नाम पर लिंक भेजना है। आजकल कई वेबसाइट राम मंदिर और अन्य किसी धार्मिक संस्थान का प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का दावा कर रही है। इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी वेबसाइट पर प्रसाद फ्री होम डिलीवरी करने का मैसेज दिखाई दे सकता है, जिसमें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है।

प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का मैसेज

उन्होंने बताया कि दिए गए लिंक पर क्लिक करना मुसीबत में भी डाल सकता है। इससे धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए इंटरनेट पर प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी का मैसेज देखकर अनदेखा करें, क्योंकि कोई भी धार्मिक संस्थान प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी नहीं करती। किसी भी तरह के मैसेज व फर्जी विज्ञापन से सावधान रहें और स्वयं को सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें- बालों से हजारों गुना छोटे वायरस की पहचान करेगा माइक्रोस्कोप, मशीन से मिलेगी हर जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।