राजनीतिक पिच पर नहीं चल पाई चेतन शर्मा की गेंदबाजी, साल 2009 में फरीदाबाद लोकसभा सीट से लड़ा था चुनाव
राजनीति के इन दोनों धुरंधरों से चेतन शर्मा ने चुनावी रण में मुकाबला तो खूब किया पर पार न पा सके। उस चुनाव में चर्चित राजपूत नेता सूरजपाल अम्मू भी चेतन शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले थे। क्रिकेटर से नेता बने चेतन को 2009 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था।
सुशील भाटिया, फरीदाबाद। तेज गेंदबाज के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बल्ले से भी कमाल दिखा चुके चेतन शर्मा बाद में कमेंटेटर भी बने और बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष भी बने।
इस हरफनमौला क्रिकेटर ने राजनीति के मैदान में भी भाग्य आजमाया था, पर राजनीतिक पिच पर चेतन शर्मा प्रतिद्वंद्वियों को चित नहीं कर सके। चेतन शर्मा 2009 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करने उतरे थे। क्रिकेटर से नेता बने चेतन को तब बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था।
वर्ष 1986 के इंग्लैंड टूर पर किया था शानदार प्रदर्शन
औद्योगिक जिला फरीदाबाद से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने की वजह यह भी थी कि चेतन शर्मा हरियाणा से थे और यहां राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर उन्होंने वर्षों तक क्रिकेट खेली। वर्ष 1986 के इंग्लैंड टूर पर शानदार प्रदर्शन कर लौटने के बाद चेतन शर्मा सीधे फरीदाबाद आए और यहां के स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए एस्कार्ट्स कारखाने की टीम में शामिल हुए।कपिल देव उस टीम के कप्तान थे। बाद में चेतन शर्मा हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की पटौदी ट्राफी में फरीदाबाद से खेले और इस कारण से चेतन शर्मा का घनिष्ठ संबंध फरीदाबाद से हो गया।Also Read-
Lok Sabha Election: मतदान में पीछे शहरी मतदाता, कई क्षेत्रों में घटी महिलाओं की भागीदारी; कई बड़ी वजह आईं सामने
वर्ष 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर एक दिवसीय मैच में हैट्रिक लेकर विश्व के पहले गेंदबाज बने चेतन शर्मा ने 1989 में नेहरू कप के एक मैच में चेतन शर्मा ने चौथे नंबर बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में पावरफुल नौकरशाह नवनीत सहगल के माध्यम से 2009 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का टिकट पाया और मैदान में उतर गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वर्ष 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर एक दिवसीय मैच में हैट्रिक लेकर विश्व के पहले गेंदबाज बने चेतन शर्मा ने 1989 में नेहरू कप के एक मैच में चेतन शर्मा ने चौथे नंबर बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में पावरफुल नौकरशाह नवनीत सहगल के माध्यम से 2009 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का टिकट पाया और मैदान में उतर गए।