Murder Case: सामने आई कुणाल हत्याकांड की असल वजह, मर्डर कर हिमाचल भाग गए थे आरोपित; अब पांच आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। अब जैसे ही फरीदाबाद में आए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि कुणाल का आरोपितों से सीधा झगड़ा नहीं था। इस खौफनाक वारदात के पीछे की पूरी कहानी पढ़िए।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। गांव नवादा कोह निवासी कुणाल भड़ाना की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें से मुख्य आरोपित विजय है, जिसने कुणाल को गोली मारी थी।
पुलिस के अनुसार, विजय सिंह व उसका भाई विरेंद्र उर्फ बिल्लू मूल रूप से गांव कोट के रहने वाले हैं और फिलहाल एसजीएम नगर में रहते हैं। एसजीएम नगर में ही उनका दोस्त रमेश, प्रदीप उर्फ कालू और संदीप उर्फ सैंडी भी रहते हैं।
कुणाल को आरोपितों से नहीं था सीधा झगड़ा
कुणाल का आरोपित विजय व उसके भाई बिल्लू से सीधा झगड़ा नहीं था। बल्कि उसकी इनसे जान-पहचान भी नहीं थी। अपने दोस्त के चक्कर में उसकी जान चली गई। पुलिस ने सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। अब आरोपितों से वारदात में प्रयोग कार सहित अन्य चीजें बरामद की जाएंगी। आरोपितों को घटनास्थल पर भी ले जाया जाएगा।दोस्त का था झगड़ा
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि कुणाल का एक दोस्त रोहित अवाना है जो एसजीएम नगर में रहता है। 29 जून की रात को एसजीएम नगर में रहने वाले प्रदीप रावत और रोहित अवाना एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर इनकी कहासुनी हो गई। गुस्से में दोनों अपने-अपने घर चले गए।
बताया गया कि रोहित अवाना ने इस बारे में अपने दोस्त कुणाल भड़ाना को बताया। उधर, प्रदीप रावत ने इसकी सूचना अपने दोस्त विजय को दी। अगले दिन फिर से रोहित अवाना और प्रदीप रावत की फोन कहासुनी होने लगी। दोनों ने अपने-अपने दोस्त कुणाल व विजय को कांफ्रेंस कॉल पर ले लिया। इससे कुणाल और विजय के बीच तनातनी होने लगी और गाली-गलौज तक हो गई।
दिया था देख लेने का चैलेंज
इस दौरान दोनों पक्ष झुकने को तैयार नहीं थे और एक-दूसरे को देखने के लिए कहा। सीधा चैलेंज दिया कि आ-जा देख लेंगे। इसके बाद विजय अपने साथियों संग मस्जिद चौक पर पहुंच गया। जहां कुणाल पहले से ही रोहित अवाना व अन्य साथियों संग खड़ा था। फोन पर हुई गाली-गलौज को लेकर कहासुनी होने लगी।
इसके बाद कुणाल ने विजय से गाली देने का विरोध किया तो उसने जेब में रखी पिस्तौल से गोली कुणाल की छाती में मार दी। सभी आरोपित कार में बैठकर उसी समय हिमाचल प्रदेश के पौड़ी गढ़वाल भाग गए थे। जैसे ही यहां लौटे तो पुलिस ने उन्हें बड़खल गांव से गिरफ्तार कर लिया।यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: मौत खींचकर ले गई हाथरस... मां को यादकर बेसुध हुआ बेटा; जलदेही ने बताया आंखों देखा हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।