ठग ली जीवन भर की कमाई, खुद को वैज्ञानिक बता लगाई 4.5 करोड़ की चपत; बर्बाद हो गया सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता
Cyber Crime साइबर ठग ने खुद को वैज्ञानिक बताकर सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता से साढ़े करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपित ने प्रॉपर्टी में रुपये लगाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। अब पीड़ित ने साइबर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानिए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता से साइबर ठगों ने चार करोड़, 59 लाख, 59 हजार रुपये प्रापर्टी में लगाने के नाम पर ठग लिए।
सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता यशपाल तंवर सेक्टर 64 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि वह अपने विभाग से सेवानिवृत हुए थे। कुछ दिन बाद ही उनके पास में बीमा सलाहकार, प्रॉपर्टी डीलर, इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट के फोन आने शुरू हो गए।
साइबर ठग ने खुद को बताया वैज्ञानिक
आदर्श नगर पलवल के रहने वाले मनीष ने उनके पास फोन किया और बताया कि वह एक उद्योग में वैज्ञानिक हैं। फिलहाल वह एक सीक्रेट मिशन में एनएसए अजीत डोभाल के साथ काम कर रहे हैं। उनकी जान को खतरा होता है। इसके बदले सरकार उन्हें सब्सिडाइज रेट पर प्रापर्टी देती है। उसको सरकार ने कई जगह पर फॉर्म हाउस, मॉल में दुकान, बांग्ला प्लाट दिए हुए हैं। वह जिस सीट पर है, यहां पर पांच से सात करोड़ रुपये के टेंडर आते हैं।आरोपित ठग ने ऐसे लिया झांसे में
मनीष ने विश्वास दिलाने के लिए अपनी पत्नी कमलेश, सोनम व आशीष से भी बात कराई। प्रापर्टी में पैसा लगवाने के नाम पर उन्होंने अलग-अलग तारीखों में बैंक खातों में आरटीजीएस व नगद लेकर चार करोड़ 59 लाख 59 हजार रुपये ठग लिए। पूरे जीवन भर की कमाई इन लोगों ने ठग ली।यह भी पढ़ें- टेलीग्राम से पार्ट टाइम जॉब ऑफर, ग्रुप पर जोड़ा और धीरे-धीरे ठगे 2.89 करोड़ रुपये; फिर सामने आया ICICI कर्मी का हाथ
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने यशपाल तंवर की शिकायत पर बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने साइबर क्राइम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें- मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन युवक से ठगे 10 लाख रुपये, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर लिया था झांसे में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।