Faridabad: नाले में मिला एक शख्स का शव, चेहरे पर मिले चोट के निशान; हत्या की आशंका
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी चौकी क्षेत्र के नाले से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव निकाला है। नाले में मिले व्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान हैं इसलिए हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव बीके अस्पताल में रखवा दिया है और जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी चौकी क्षेत्र के नाले से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव निकाला है। नाले में मिले व्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान हैं, इसलिए हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव बीके अस्पताल में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा था, जिसमें बच्चे ईंट पत्थर मार रहे थे। बच्चों को यह पता नहीं था कि यह शव है। इस दौरान वहां से राहगीर अनिल कौशिक गुजर रहे थे। उन्होंने देखा तो यह व्यक्ति का शव मिला।
ये भी पढ़ें- Faridabad: बिट्टू बजरंगी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मृतक के परिजनों से की मुलाकात
शव दो से तीन दिन पुराना
इस बारे में उन्होंने डायल नंबर 112 और संजय कॉलोनी चौकी की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव दो से तीन दिन पहले का है।
ये भी पढ़ें- हुड्डा 75 वर्ष के हो चुके हैं, घर पर आराम करें... पूर्व CM के लिए ऐसा क्यों बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री