Move to Jagran APP

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लेकर सामने आई अच्छी खबर, अब जाम से मिलेगी राहत

Delhi-Mumbai Expressway दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक हिस्सा तैयार हो चुका है। दूरी की बात करें तो यह 24 किलोमीटर तक है। इसके शुरू होने से दिल्ली नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद से फरीदाबाद पलवल आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल गई है। पढ़ें एक क्लिक में पूरी खबर।

By Parveen Kaushik Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:31 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मीठापुर से सेक्टर-65 तक शुरू, मिली राहत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Delhi Mumbai Expressway Started: दिल्ली के मीठापुर से लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-65 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 24 किलोमीटर हिस्से को शुक्रवार शाम ट्रायल के रूप में शुरू कर दिया। कुछ दिन ट्रायल के दौरान देखा जाएगा कि कहीं एक्सप्रेस-वे पर कोई कमियां तो नहीं हैं। उन कमियों को तुरंत दूर किया जाएगा।

वैसे इस हिस्से को 12 नवंबर को विधिवत रूप से शुरू कराया जाएगा। इस हिस्से के खुलने के बाद दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से फरीदाबाद, पलवल आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिल गई है। अब इस एक्सप्रेस-वे का प्रयोग मीठापुर से किया जा सकेगा।

सेक्टर-65 से आगे सोहना तक 26 किलोमीटर का भाग पहले ही शुरू किया जा चुका है। एक्सप्रेस-वे के 24 किलोमीटर इस हिस्से निर्माण कार्य की डेडलाइन सितंबर थी। अधिक वर्षा की वजह से समय पर काम पूरा नहीं हो सका।

कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री। जागरण

बता दें 12 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया था। डीएनडी फ्लाईओवर से कालिंदीकुंज तक के नौ किलोमीटर के भाग का काम मार्च 2025 तक पूरा करने का दावा है।

खोल दिए हैं सभी इंट्री व एग्जिट प्वाइंट

अभी तक एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने व उतरने के सभी इंटी व एग्जिट प्वाइंट को पत्थरों के बड़े अवरोधक से बंद किया हुआ था। इसलिए लोग इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। इसके दोनों ओर सर्विस रोड पर ही आवागमन जारी था। शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक सभी प्वाइंट से पत्थर हटा दिए गए।

अब वाहन चालक बाईपास पर सेक्टर-30 ऐतमादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी, खेड़ीपुल, बीपीटीपी पुल के पास, सेक्टर-दो, सेक्टर-दो आईएमटी के पास प्रवेश निकास प्वाइंट का प्रयोग कर सकते हैं। इन सभी जगह अंडरपास बन गए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अंडरपास के आसपास ही प्रवेश व निकास प्वाइंट बनाए हैं।

ऐसे मिलेगी राहत

एक्सप्रेस-वे शुरू होने से इसकी सर्विस रोड व हाईवे पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल हाईवे पर वाहनों का काफी दबाव है। जो लोग दिल्ली से होकर कालिंदीकुंज से होकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद आते-जाते हैं, उनके लिए बड़ी राहत है। 15 मिनट में वाहन चालक फरीदाबाद से कालिंदीकुंज पहुंच सकेंगे।

इस एक्सप्रेस-वे के काम को पूरा होने का इंतजार कई जिलों के वाहन चालक बेसब्री से कर रहे थे। कनेक्टिविटी के हिसाब से यह एक्सप्रेस-वे कई लाख वाहन चालकों को राहत प्रदान करेगा। दिल्ली-आगरा हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। दिल्ली व नोएडा आना-जाना सुगम होगा।

कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री।

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद के इन इलाकों में 24 घंटे नहीं आएगा पानी, आम लोगों को होगी परेशानी; जानें क्या है वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।