Move to Jagran APP

Delhi-NCR Crime: प्रेम त्रिकोण के चलते हुई थी युवक की हत्या, गुरुग्राम नहर किनारे मिला था शव

Faridabad के सेक्टर-25 में मंगलवार को युवक की हत्या कर शव गुरुग्राम नहर किनारे फेंकने का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा लिया है। उसकी हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-24 में ढाबा चलाने वाले रामचंद्र उर्फ राम को गिरफ्तार किया है।

By Harender NagarEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 08 Jan 2023 07:28 PM (IST)
Hero Image
Delhi-NCR Crime: प्रेम त्रिकोण के चलते हुई थी युवक की हत्या
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। सेक्टर-25 में मंगलवार को युवक की हत्या कर शव गुरुग्राम नहर किनारे फेंकने का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान संजय कालोनी के रहने वाले प्रलयनाथ के रूप में हुई थी। उसकी हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-24 में ढाबा चलाने वाले रामचंद्र उर्फ राम को गिरफ्तार किया है।

प्रेम त्रिकोण के चलते की प्रलयनाथ की हत्या

आरोपित अपने ढाबे पर ही रहता है। वह मूलरूप से मथुरा कोसी कलां के गांव बठैनकलां का रहने वाला है। प्रेम त्रिकोण के चलते उसने प्रलयनाथ की हत्या की। एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि प्रलयनाथ में पड़ोस में में एक युवती रहती थी। दोनों में प्रेम प्रसंग था। रामचंद भी उस लड़की से प्रेम करता था। वह उससे शादी की भी बात कर रहा था, मगर युवती ने यह कहकर शादी से इन्कार कर दिया कि वह प्रलयनाथ से प्यार करती है।

दोनों के बीच कई बार हुई नोकझोंक

युवती का प्रलयनाथ के साथ बात करना रामनाथ को पसंद नहीं था। दोनों की बीच दो-तीन बार नोकझोंक भी हुई। आखिर आरोपित ने प्रलयनाथ की हत्या की साजिश रच ली। आरोपित ने 30 दिसंबर को उसे गुरुग्राम नहर किनारे बुलाया, मगर वह नहीं पहुंचा। इसके बाद आरोपित ने दो जनवरी को उसे बुलाया। इस बार वह पहुंच गया। प्रलयनाथ ने शराब पी हुई थी, वहीं आरोपित राड व ढाबे से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर पहुंचा हुआ था।

प्रलयनाथ के ऊपर राड से किया हमला

मौके का फायदा उठाकर उसने प्रलयनाथ के ऊपर पहले राड से हमला किया। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर भी चोट मारी। वारदात के बाद वह मृतक की जेब से फोन, एटीएम, पर्स अन्य सामान निकालकर फरार हो गया। अगले दिन जब शव मिला तो पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान की।

आरोपित रामचंद को किया गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार को सौंपी। उन्होंने जांच के दौरान आरोपित रामचंद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू व राड बरामद कर ली हैं। उससे मृतक का फोन, डेबिट कार्ड, पर्स व पासबुक बरामद करने के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।