Faridabad Crime: घरेलू सहायक ने मालिक की हत्या करते हुए बनाई वीडियो, पकड़ा गया
ग्रीनफील्ड कॉलोनी में घरेलू सहायक ने मालिक की गला दबाकर हत्या कर दी। उसे बीमार और बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखा गया था। हत्या करते समय घरेलू सहायक ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली थी। केवल इसी वजह से वह पकड़ा गया। सूरजकुंड थाना पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में बीमार और बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखे गए घरेलू सहायक ने ही उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करते समय घरेलू सहायक ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली थी। केवल इसी वजह से वह पकड़ा गया। इससे पहले उस पर किसी ने शक जाहिर नहीं किया था।
सूरजकुंड थाना पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव का रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि उसने पूर्व में भी वारदात की हुई हैं। मकान मालिक ने घरेलू सहायक रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था।
अकेले रहते थे बुजुर्ग
सूरजकुंड थाने में बी-4/3 बसंत विहार नई दिल्ली में रहने वाले सरबजीत सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उनका 57 वर्षीय छोटा भाई गुरप्रीत सिंह अविवाहित था। वह ग्रीनफील्ड कॉलोनी में एक फ्लैट में रहता था।पहले एक्सपोर्ट का काम करता था, लेकिन 10 साल से कुछ नहीं कर रहे थे। हृदय रोग, मधुमेह और अनिंद्रा से परेशान थे। बीमार होने की वजह से घर का काम भी नहीं कर पाता था। इसलिए करीब तीन महीने पहले उसकी देखभाल के लिए केयर टेकर के रूप में दयाल नगर निवासी श्यामजी रखा था।
कार बेचकर मिले पैसों पर थी नजर
बीमार होने के कारण गुरप्रीत अपनी कार नहीं चला पाते थे। इसलिए उन्होंने कुछ दिन पहले कार बेची थी। उसके डेढ़ लाख रुपये मिले थे जो घर में रखे हुए थे। श्यामजी की नजर इन पैसों पर थी। उसे लालच आ गया। इसलिए उसने गुरप्रीत की हत्या की योजना तैयार की। रात को सो रहे गुरप्रीत का गला दबा दिया। इस दौरान वीडियो भी बना ली।जब गुरप्रीत ने दम तोड़ दिया तो वह अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह 11 बजे उसने पड़ोसी राजीव को बताया कि साहब आज उठ नहीं रहे हैं। राजीव ने इसकी सूचना गुरप्रीत के भाई सरबजीत को दी। इस दौरान गुरप्रीत को अस्पताल लेकर चले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।