Faridabad News: सूरजकुंड रोड पर जाम, सात मैरिज गार्डन संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज
रविवार रात 1005 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आनंद वन के कई मैरिज गार्डन में शादी कार्यक्रम होने के कारण सूरजकुंड रोड पर जाम लग गया है। किसी तरह देर रात जाम खुलवाया गया। यहां आनंद वन में बने गार्डन किंग्स वैली किंग पाल्म वैली संधू आनंद वन ग्रीन लान नंबर दो लान नंबर तीन अनंत गार्डन सिल्की गार्डन आइकोनिक गार्डन में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं की थी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड पर स्थित कई मैरिज गार्डन (विवाह स्थल) के बाहर रविवार रात भीषण जाम लग गया। जाम इतना भीषण था कि पुलिस को इसे खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी वजह से सूरजकुंड मेला में पहुंचे लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
इसे देखते हुए पुलिस ने सात मैरिज गार्डन संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इन पर सार्वजनिक कार्य व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की धारा में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन मैरिज गार्डन को पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी कई मैरिज गार्डन ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की।
रविवार रात 10:05 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आनंद वन के कई मैरिज गार्डन में शादी कार्यक्रम होने के कारण सूरजकुंड रोड पर जाम लग गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह देर रात जाम खुलवाया गया। यहां आनंद वन में बने गार्डन किंग्स वैली, किंग पाल्म वैली, संधू आनंद वन ग्रीन लान नंबर दो, लान नंबर तीन, अनंत गार्डन, सिल्की गार्डन, आइकोनिक गार्डन में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं की थी।
इस वजह से यहां शादी में आने वाले लोगों ने अपने वाहन खड़े बाहर सड़क पर पार्क कर दिए। इससे लोगों को परेशानी हुई। ऐसे में इन सभी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। दो फरवरी से शुरू हुए सूरजकुंड मेले में देश-विदेश के कलाकार आ रहे हैं। एनसीआर से हजारों लोग वहां पहुंच रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली से है सीधी कनेक्टिविटी
दिल्ली आवागमन के लिए सूरजकुंड रोड बाईपास का काम करता है। एनआइटी और इसके आसपास के क्षेत्र के लोग दिल्ली जाने के लिए सूरजकुंड रोड का ही इस्तेमाल करते हैं। इस रोड पर करीब एक दर्जन मैरिज गार्डन व हाल हैं। जहां पर्याप्त पार्किंग नहीं है। ऐसे में, यहां आने वाले वाहन सड़क किनारे खड़े करते हैं। शादियों के सीजन में शाम सात बजते ही यहां जाम लगना शुरू हो जाता है।संचालक अभी भी बाज नहीं आए तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी संचालकों को अपने गार्डन के अंदर पार्किंग के इंतजाम करने होंगे।
- रामबीर सिंह, सूरजकुंड थाना प्रभारी