Faridabad: बंदर की घुड़की से डरकर रास्ते में गिरा बच्चा, अस्पताल में मौत; हार्ट अटैक आने की जताई आशंका
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। ओल्ड फरीदाबाद बसेलवा कॉलोनी में बंदर की घुड़की से डरकर रास्ते में गिरे आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूपचंद परिवार के साथ रहते हैं। उनका आठ साल का बेटा समर दूसरी कक्षा का छात्र था। स्कूल से लौटते वक्त बंदर ने उसे घुड़की दिखाई थी।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 10 Aug 2023 05:30 PM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। ओल्ड फरीदाबाद बसेलवा कॉलोनी में बंदर की घुड़की से डरकर रास्ते में गिरे आठ साल के बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रूपचंद परिवार के साथ रहते हैं। उनका आठ साल का बेटा समर दूसरी कक्षा का छात्र था। स्कूल से लौटते वक्त बंदर ने उसे घुड़की दिखाई थी। इससे डरकर वह गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई।
दो फरवरी को बंदर ने काटा था
समर को दो फरवरी को बंदर ने काट लिया था। इसके बाद से वह ठीक था। मानना है कि उसके अंदर तभी से डर बैठ गया हो।पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। मौत का सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है। अनुमान है कि बच्चा बंदर के घुड़की दिखाने से अत्यधिक भयभीत हो गया। इस कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।