Faridabad Air Pollution: ग्रेप लागू होने के बाद भी हवा में घुल रहा 'जहर', अधिकारियों पर नहीं कोई असर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बल्लभगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर हम सभी परेशान हैं। इसलिए आमजन से भी अपील की जाती है कि वह कूड़े में आग न लगाएं। साथ ही फैक्ट्री संचालक भी नियमों का पालन जरूर करें।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 05:44 PM (IST)
फरीदाबाद [प्रवीन कौशिक]। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हाे गया है। जो 15 मार्च 2020 तक लागू रहेगा। लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। नतीजा औद्योगिक नगरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 को पार कर रहा है। शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 406 से अधिक रहा।
सेक्टर-11 क्षेत्र में तो यह स्तर 427 था जबकि सेक्टर-16ए में 406, एनआइटी क्षेत्र में 402, सेक्टर-30 में 389 और बल्लभगढ़ में 326 था। बृहस्पतिवार को प्रदूषण का स्तर 450 को पार कर गया था। आने वाले दिनों में इस स्तर के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।कहां काम कर रही हैं 40 टीमें
नगर निगम अधिकारी दावा कर रहे हैं ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चलते कुल 40 टीमों का गठन किया हुआ है। हर वार्ड के लिए एक टीम है। एक टीम में चार सदस्य हैं। सभी टीमें अपने-अपने वार्ड में कूड़ा जलाने, मलबा पड़े होने सहित अन्य प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार अभी तक कुल 105 चालान बाहर मकानों, दुकानों का मलबा फेंकने के किए हैं। प्रत्येक चालान पांच हजार रुपये का है। जबकि तीन कूड़ा जलाने के चालान किए हैं। निगम ने चालान कर इन लोगों से 1 लाख 55 हजार रुपये वसूले हैं। निगम की ओर से 9599780888 नंबर भी सार्वजनिक किया हुआ है। इस नंबर पर कोई भी आमजन फोटो व जरूरी जानकारी लिखकर वाट्सएप कर सकता है। बढ़ता वायु प्रदूषण का स्तर नगर निगम की 40 टीमों द्वारा किए जा रहे काम की पोल खोेल रहा है।
हर जगह बुरा हाल
धूल उड़ने से रोकने के दावों की हवा राष्ट्रीय राजमार्ग व बाईपास सहित अन्य मुख्य मार्गों पर देखने को मिल रही है। यहां दिनभर वाहन चलने के साथ धूल उड़ती दिखाई दे रही है। नगर निगम दावा कर रहा है कि सड़कों पर मशीनों द्वारा सफाई की जाती है लेकिन बाईपास पर कर्मचारी झाडू से सफाई करते नजर आते हैं। इस दौरान काफी मिट्टी उड़ती रहती है। शहरभर में टूटी सड़कों की भी मरम्मत नहीं की जा सकी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर भी पड़े हुए हैं।
जलाया जा रहा है कूड़ा रात को कई जगह शहर में कूड़ा जलाया जाता है। इस काम को करने में नगर निगम कर्मचारी भी पीछे नहीं हैं। सबसे अधिक ऐसे मामले बाईपास पर सामने आ रहे हैं। यहां नगर निगम द्वारा कूड़े के खत्ते बनाए हुए हैं।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बल्लभगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर हम सभी परेशान हैं। इसलिए आमजन से भी अपील की जाती है कि वह कूड़े में आग न लगाएं। साथ ही फैक्ट्री संचालक भी नियमों का पालन जरूर करें। यदि कहीं कोई कूड़े में आग लगाता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल दी जाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अधीक्षण अभियंता नगर निगम विजय ढाका ने कहा कि नगर निगम की सभी टीमें निगरानी रख रही हैं। चालान भी किए जा रहे हैं। सड़कों पर धूल न उड़े, इसके लिए रोजाना पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। आमजन को भी जागरूक कर रहे हैं कि वह ऐसा कोई काम न करें जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़े।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।