Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फरीदाबाद में आर्यन हत्याकांड: CBI जांच की उठी मांग, गो तस्कर समझकर गोली मारकर छात्र की हुई थी हत्या

Aryan Murder Case कार में गो तस्कर होने के शक में विगत 23 अगस्त को आधी रात के बाद गोली लगने से मारे गए आर्यन मिश्रा के मामले में अब सीबीआई से जांच कराने की मांग उठ रही है। इसी मांग को लेकर फरीदाबाद जन संघर्ष समिति की ओर से डबुआ कॉलोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला में प्रवासियों की एक बैठक हुई।

By Susheel Bhatia Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 07 Sep 2024 11:26 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद में आर्यन हत्याकांड मामले में CBI जांच की उठी मांग।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कार में गो तस्कर होने के शक में विगत 23 अगस्त को आधी रात के बाद गोली लगने से मारे गए आर्यन मिश्रा के मामले में अब सीबीआई से जांच कराने की मांग उठ रही है। इसी मांग को लेकर फरीदाबाद जन संघर्ष समिति की ओर से डबुआ कॉलोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला में प्रवासियों की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता रमाकांत तिवारी ने की।

इस दौरान मांग की गई कि इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए, क्योंकि अभी तक हुई जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सीबीआई इस मामले की सच्चाई सामने ला देगी। इसके बाद ही पता लगेगा कि आखिरकार हुआ क्या था। साथ ही आर्यन के परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।

10 सितंबर को सौंपेंगे ज्ञापन

संस्था के लोग 10 सितंबर को इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मामले में मृतक आर्यन के स्वजन को जरूर न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान कई सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। रमाकांत तिवारी समिति का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला है।

योजना बनाकर की गई हत्या

आर्यन मिश्रा के पिता सियानंद मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे की हत्या में अन्य अपराधियों का भी हाथ है। उसकी हत्या योजना बनाकर करवाई गई है। बैठक के दौरान शहर में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी चिंता जाहिर की गई। भोजपुरी अवधि समाज के प्रधान रघुवर दयाल, इंकलाबी मजदूर केंद्र के अध्यक्ष खेमानंद, संजय मौर्या, पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी सहित अन्य ने भी जांच की मांग की।

चालान पेश करेगी पुलिस

उधर आर्यन हत्या मामले में पुलिस ने चालान पेश करने की तैयारी तेज कर दी गई है। अगले महीने चालान पेश किया जा सकता है। इस मामले में और पूछताछ के लिए आर्यन मिश्रा के साथ कार में बैठी सुजाता गुलाटी, हर्षित गुलाटी और कीर्ति शर्मा की तलाश कर रही है। यह लोग मकान छोड़ गए हैं।

आर्यन मिश्रा के भाई अजय शर्मा ने बताया कि वह जल्द इस मामले में एसीपी क्राइम अमन यादव से मुलाकात करेंगे और अपनी बात रखेंगे। बता दें पुलिस इस मामले में सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसी के तहत जांच आगे बढ़ रही है। जरूरत पड़ने पर जेल भेजे गए आरोपितों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।