Faridabad Crime: ट्रैक पर नग्न अवस्था में मिला किशोर का शव, हाथ-पैर दूर-दूर मिले; बॉक्सर की हत्या या आत्महत्या उठ रहे कई सवाल
फरीदाबाद के खेड़ी कलां गांव से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह 17 वर्षीय किशोर का नग्न अवस्था में शव मिला। शव क्षत-विक्षत था। शरीर से अलग होकर हाथ-पैर दूर-दूर मिले। कपड़े भी ट्रैक किनारे पड़े हुए थे। सिर में काफी चोट थी। सूचना मिलने पर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। खेड़ी कलां गांव से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह 17 वर्षीय किशोर का नग्न अवस्था में शव मिला। शव क्षत-विक्षत था।
शरीर से अलग होकर हाथ-पैर दूर-दूर मिले। कपड़े भी ट्रैक किनारे पड़े हुए थे। सिर में काफी चोट थी। सूचना मिलने पर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इसकी शिकायत थाने में दी है। पुलिस इस घटना को हत्या नहीं मान रही है बल्कि हादसा बता रही है।
बॉक्सिंग में पदक जीत चुका था कृष्ण
खेड़ी कलां गांव के रहने वाले रणबीर नरवत ने बताया कि उनके चाचा महावीर की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। उनके दो बेटे मुकेश व कृष्ण हैं। कृष्ण की उम्र 17 साल है।वह गांव के सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता था। 2019 से उसने गांव के ही बॉक्सर सागर का बॉक्सिंग क्लब ज्वाइन किया हुआ था। वह यहां अभ्यास करने जाता था।
उसने हाल ही में महाराष्ट्र में हुए स्कूली स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए असम जाने वाला था। इसलिए इसकी तैयारियों में जुटा हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।