एक लिंक पर क्लिक और सीए की बेटी ने गंवा दिए थे पूरे परिवार के 7.59 करोड़ रुपये, 16 गिरफ्तार; मास्टरमाइंड अब भी दूर
फरीदाबाद में सीए की बेटी से हुई सबसे बड़ी 7.59 करोड़ की ठगी में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को बीकानेर बेंगलुरु और लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से 15 लाख 17 हजार 500 रुपये 596 सिम कार्ड 67 चैक बुक 62 एटीएम सहित अन्य सामान बरामद किया है। अभी मामले में और भी आरोपित हैं।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सीए की बेटी से हुई सबसे बड़ी 7.59 करोड़ की ठगी में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर इस ठगी को अनजाम दिया गया। 29 मार्च को यह मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गौरव उर्फ हन्नी, दिनेश कुमार, इंद्रजीत, रिंकू मल्होत्रा, कैलाश, राहुल गहलौत, दीपेंद्र, दिनेश कुमार,महेंद्र, रोहित,आकाश, राम सिंह, हरिकिशन, सईद सुहेल, सईद मोहम्मद जिशान, प्रशांत कुमार हैं।
पुलिस ने सभी आरोपितों को बीकानेर, बेंगलुरु, और लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से 15 लाख 17 हजार 500 रुपये, 596 सिम कार्ड, 67 चैक बुक, 62 एटीएम सहित अन्य सामान बरामद किया है। अभी मामले में और भी आरोपित हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस तरह हुई ठगी
साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-15 में रहने वाली एक युवती ने दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सीए हैं। वह अपने पिता के साथ दिल्ली स्थित ऑफिस में प्रबंधन का काम देखती है।इसके साथ अलग से शेयर मार्केट में पिछले साल से ट्रेडिंग भी कर रही थी। चार जनवरी को उसके फेसबुक अकाउंट पर शेयर मार्केट में निवेश करने का एक लिंक आया। उसने उस लिंक पर क्लिक कर लिया।उसके बाद उसे एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। 18 मार्च तक उस ग्रुप में आई अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं देखती रही। उसमें देखा कि जो लोग निवेश कर रहे हैं, उन्हें किस तरह मोटा मुनाफा हो रहा है।
उसके बाद उसने ग्रुप में अपने रुपये निवेश करने की सहमति जताई। सहमति जताने के बाद उसने एक और वाट्सएप ग्रुप से जाेड़ा गया। उसका अकाउंट भी खुलवा दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।