Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों बाद मिले बचपन के दोस्तों का दर्दनाक अंत, हुआ कुछ ऐसा कि बुझ गए तीन घरों के चिराग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:27 PM (IST)

    फरीदाबाद में सेक्टर-22 मछली मार्केट के पास गौछी नाले में कार गिरने से तीन दोस्तों - पवन मोर्य गौरव रावत और अमित झा की दुखद मौत हो गई। ये तीनों दोस्त गणपति पूजा से लौट रहे थे। स्कूल के दिनों के ये दोस्त लंबे समय बाद मिले थे लेकिन ये मुलाकात उनकी आखिरी साबित हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    तीन दोस्तों - पवन मोर्य, गौरव रावत और अमित झा की दुखद मौत हो गई। जागरण

    दीपक पांडे, फरीदाबाद। सेक्टर-22 मछली मार्केट के पास गौछी नाले में गुरुवार देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की जिंदगी खत्म हो गई। तीनों दोस्त लंबे समय बाद एक साथ इकट्ठा हुए थे। वे अपने किसी जानने वाले के घर गणपति पूजा में शामिल होने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी पूजा से लौटते समय मछली मार्केट के पास नाले में कार गिरने से तीनों की मौत हो गई। इनमें संजय कॉलोनी निवासी पवन मोर्य, जवाहर कॉलोनी निवासी गौरव रावत और संजय एन्क्लेव निवासी अमित झा शामिल थे। तीनों ने सोचा भी नहीं होगा कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।

    पवन मूल रूप से आगरा के कितावली गांव के रहने वाले थे, अमित झा बिहार के सीमामढ़ी के झुंबा गांव के रहने वाले थे। गौरव रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। तीनों की मौत की खबर परिवार को मिली तो कोहराम मच गया।

    संजय कालोनी की गली नंबर-61 में मृतक पवन के घर पर शोक प्रकट करती महिलाएं। जागरण

    साथ में पढ़ते थे

    रुंधे गले से पवन के परिवार ने बताया कि तीनों दोस्त स्कूल में साथ पढ़ते थे। वे जवाहर कॉलोनी के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वे बहुत अच्छे दोस्त थे। कॉलेज में वे काफी समय तक साथ रहे। फिर काम के सिलसिले में तीनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए।

    पवन मौर्या। सौ. स्वजन

    पवन संजय कॉलोनी में अपना हार्डवेयर का कारोबार करता था। अमित पलवल के सराय खटेला गांव में अहमदाबाद रोड लाइंस कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर था।

    गौरव कैब चलाता था। पवन का ऑफिस घटनास्थल के सामने वाली कॉलोनी में था। पवन के पिता अशोक मौर्य ने बताया कि पवन रात करीब 8 बजे यह कहकर निकला था कि वह जल्द ही घर आ जाएगा।

    गौरव रावत। सौ. स्वजन

    फिर करीब 2 बजे पुलिस ने उन्हें फोन पर बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वे अस्पताल पहुँचे तो पवन की मौत हो चुकी थी।

    मैकेनिकल इंजीनियर अमित झा के पिता ने बताया कि वह कभी-कभार ही देर रात घर आता था। उसके ज़्यादा दोस्त नहीं थे। वह सिर्फ़ अपने स्कूल के दोस्तों के साथ ही घूमने जाता था।

    अमित झा। सौ. स्वजन

    कार डूबने के बाद, युवक रस्सी बांधकर उसे बचाने के लिए नीचे उतरा

    मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमित, पवन और गौरव करीब 10.45 बजे मछली बाज़ार की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही वह संजय कॉलोनी की ओर जाने वाली पुलिया से मुड़े, कार सीधी जाने की बजाय नाले में जा गिरी। नाले में जाते ही कार पलट गई। जिसके बाद तीनों का बाहर निकलना और मुश्किल हो गया।

    बताया जा रहा है कि पवन पिछली सीट पर बैठा था। पिछली सीट का दरवाजा खुलने से वह बाहर आ गया। डूबते समय उसने अपने हाथ भी दिखाए। लेकिन गंदे पानी में वह ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर सका।

    आसपास के लोग रस्सी बांधकर उसे बचाने के लिए नाले में उतरे तो अंधेरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। सबसे पहले कार की खिड़की खोलकर अमित और गौरव को बाहर निकाला गया। पहले लोगों ने पंपिंग के जरिए गंदे पानी को बाहर निकालने की कोशिश की।

    सफलता न मिलते देख दोनों को पीसीआर में अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पवन को बाहर निकाला गया। पवन को एंबुलेंस में भेजा गया। फिर मुजेसर थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। \Bमौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अमित कार चला रहा था।

    संतुलन बिगड़ने से कार गौछी नाले में गिर गई। मृतक के परिजनों ने अभी तक पुलिस में किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

    -समीर सिंह, मुजेसर थाना प्रभारी

    comedy show banner