Move to Jagran APP

Faridabad Crime: गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर फोन करके कारोबारी से मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी

फरीदाबाद में पुरानी कार की खरीद-बिक्री करनेवाले कारोबारी से नीरज फरीदपुरिया के नाम पर फोन करके मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। कारोबारी फोन रिसीव करने के बाद डर गया। उसने यह बात अपने एडवोकेट भतीजे को बताई। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में केस दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाली की काल ट्रेस की जा रही है।

By Sonu Suman Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 01 Aug 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर फोन करके कारोबारी से मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-12 में पुरानी काराें की खरीद बिक्री के कारोबारी से अनजान नंबर से फोन करके गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पहले तो डर की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं दी। इसके बाद उसने यह बात अपने एडवोकेट भतीजे को बताई। इसके बाद भतीजे के कहने पर संजीव ने थाने में शिकायत देकर फोन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

ऐसा ही एक मामला पांच दिन पहले पलवल में आया था। उसमें भी कारोबारी से फोन करके नीरज फरीदपुरिया के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जिनका फरीदपुरिया से कोई लेना देना नहीं था। बस केवल डराने के लि फरीदपुरिया का नाम प्रयोग किया गया था।

तीन दिन पहले अनजान नंबर से फोन आया

ओल्ड फरीदाबाद के बस्सा पाड़ा में रहने वाले संजीव कुमार को तीन दिन पहले अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताते हुए कहा तुम बहुत पैसा कमा रहे हो। अब एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो। युवक ने धमकी देते हुए कहा कि वह दो दिन बाद फिर से फोन करेगा। अगर पैसा नहीं दिया तो परिणाम बुरा होगा।

धमकी मिलने के बाद कारोबारी डर गए

संजीव सेक्टर-12 मे पुरानी कार के खरीद बिक्री का काम करते है। धमकी के बाद कारोबारी डर गए। उन्होंने धमकी वाली बात दो दिन किसी को नहीं बताई। फिर तीसरे दिन संजीव ने यह बात अपने भतीजे हरीश पराशर को बताई।

हरीश पराशर ने कहा कि आपको थाने में मामले की शिकायत करनी चाहिए। इसके बाद संजीव ने धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाली की काल ट्रेस की जा रही है। दोबारा संजीव को कोई धमकी वाला फोन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: फरीदाबाद में रैली करेगा INLD-BSP गठबंधन, विधानसभा चुनाव का होगा शंखनाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।