Move to Jagran APP

Faridabad: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने छापेमारी कर एक पकड़ा; बरामद किया तरल निकोटिन

थाना सेक्टर-17 पुलिस ने सब्जी मंडी सेक्टर-16 में स्थित कैफे-52 में हुक्का बार चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हुक्का बार में काम करने वाले विनीत जंगालिया नाम के 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 15 Oct 2023 03:22 PM (IST)
Hero Image
Faridabad: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। थाना सेक्टर-17 पुलिस ने सब्जी मंडी सेक्टर-16 में स्थित कैफे-52 में हुक्का बार चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हुक्का बार में काम करने वाले विनीत जंगालिया नाम के 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी सेक्टर-16 में दुकान नंबर-17 के प्रथम तल पर कैफे-52 की आड़ में हुक्का बार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। कैफे के काउंटर पर एक 19 वर्षीय युवक मिला। उसने अपना नाम विनीत जंगालिया बताया और वह महात्मा गांधी कॉलोनी बाल्मिकी बस्ती में का निवासी है, जबकि अन्य पुलिस को देखकर मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें: Faridabad Suicide: ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, घरेलू विवाद के कारण मौत को लगाया गले

बरामद किया तरल निकोटिन: पुलिस

कैफे की जांच की गई तो मेज पर चिलम सहित दो हुक्के चालू हालते में थे। इसके अलावा पुलिस ने तरल रूप में एक निकोटिन भी बरामद की है। इसके अलावा तीन सफेद रंग के पैकेट भी पुलिस को मिले हैं। इनमें से एक पैकेट बंद, जबकि दो खुले हुए हैं।

विनीत ने पुलिस को बताया कि वह कैफे में नौकरी करता है, जबकि यह बाड़ माेहल्ला निवासी गुरुदल का कैफे हैं। पुलिस ने कोटपा एवं प्वाइजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Delhi: आतिशी ने शिक्षण भ्रमण से लौटे शिक्षकों से जाना अनुभव, कहा- स्कूलों में तैयार करें सकारात्मक माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।