Faridabad: सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे बदमाशो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कान्ट्रैक्ट देने वाला भी गिरफ्तार
Faridabad Crime सुपारी लेकर एक युवक की हत्या करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने गिरफ्तार किया है। सुपारी देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से एक कट्टा दो कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है।
By Harender NagarEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 12 Oct 2022 08:34 PM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: (Contract Murder) डेढ़ लाख रुपये की सुपारी लेकर एक युवक की हत्या करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने गिरफ्तार किया है। सुपारी देने वाले को भी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला नदीम और शाह आलम, पलवल का रहने वाला दिनेश और पल्ला का रहने वाला सचिन हैं।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप को सूचना मिली कि तीन आरोपित हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उन्होंने सूचना के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच ने आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पल्ला क्षेत्र में रहने वाले गौरव नाम के युवक की हत्या करने की फिराक में थे।
डेढ़ लाख रुपये में हत्या की सुपारीइसके लिए सचिन नाम के युवक ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी। वे गौरव की रेकी कर रहे थे, मौका मिलते ही उसकी हत्या कर देते। नदीम तथा शाह आलम के खिलाफ दिल्ली के संगम विहार में हत्या तथा लड़ाई झगड़े के कई मुकदमे दर्ज हैं। नदीम अभी कुछ दिन पहले ही जेल से सजा काटकर बाहर आया था। आरोपितों की शिनाख्त पर सुपारी देने वाले सचिन को भी गिरफ्तार किया गया।
हत्या के लिए रचा षडयंत्रपुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि कुछ महीने पहले पड़ोसी गौरव के साथ उसका झगड़ा हुआ था। गौरव ने उसके साथ मारपीट की थी। सचिन इसी झगड़े को लेकर गौरव के साथ रंजिश रखने लगा और उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा। आरोपित दिनेश, सचिन का रिश्तेदार है। सचिन ने दिनेश को इसके बारे में बताया और हत्या के लिए सुपारी दी। पूछताछ पूरी होने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।