Faridabad: दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे चंदावली चौक पर मोहना मार्ग के लिए बनाया जाएगा अंडरपास
दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे चंदावली चौक पर मोहना मार्ग के लिए अंडरपास बनाया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृ बल्लभगढ़ष्णपाल ने इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की थी। केंद्रीय राज्य मंत्री के अनुसार नितिन गड़करी ने मांग मंजूर कर ली है
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 20 Dec 2022 08:06 AM (IST)
बल्लभगढ़, फरीदाबाद, जागरण संवाददाता : दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे चंदावली चौक पर मोहना मार्ग के लिए अंडरपास बनाया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृ बल्लभगढ़ष्णपाल ने इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की थी। केंद्रीय राज्य मंत्री के अनुसार नितिन गड़करी ने मांग मंजूर कर ली है, अब एनएचएआइ के तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को मूर्तरूप देने पर चर्चा की जाएगी। अंडरपास बनाने पर छह करोड़ की लागत आएगी। यह बता दें कि चंदावली चौक पर पुल बनाने की मांग को लेकर 27 नवंबर से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीण यहां पर 30 मीटर चौड़ा पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीण बैठे धरने पर
एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल को सर्वे के दौरान योजना में शामिल नहीं किया था। सेक्टर-64 और आइएमटी चौक पर दो पुल बनाए जा रहे हैं। गांव का स्कूल पश्चिम में बल्लभगढ़ की तरफ है, जबकि चंदावली गांव दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस -वे के पूर्व की तरफ है। पुल या अंडरपास न होने से चंदावली सहित 20 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन व स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए आने-जाने में छह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती। इस बात से ग्रामीण खासे परेशान हैं और ग्रामीणों ने पुल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रधान हेमंत शर्मा के नेतृत्व में 27 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। ग्रामीण केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से भी मिले थे और उन्हें सारी कहानी से अवगत कराया था। रविवार काे ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए विरोध भी जताया था। अंडरपास बनने की मंजूरी मिलने से उम्मीद जताई जा रही है कि धरना खत्म हो जाएगा।
तीन लेन में बनेगा अंडरपास
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मैंने धरना देने वाले और प्रदर्शन करने वालों को पहले ही आश्वस्त कर दिया था कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार होगा। यह योजना पहले रद कर दी गई थी, पर इस बाबत केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिल कर सारी वस्तुस्थिति रखी गई। हमें खुशी है कि केंद्रीय मंत्री ने मांग को मंजूर कर लिया है और अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी है। अंडरपास तीन लेन का बनेगा।पृथला विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि इसके लिए प्रयासरत थे। अंडरपास की मंजूरी मिलने से हम केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।Faridabad: शवदाह गृह के लिए आई 210 टन लकड़ी को चट कर रही दीमक, कोरोना काल में दाह संस्कार के लिए सरकार ने भेजी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।