Move to Jagran APP

Faridabad: इंजीनियरिंग के छात्र को हाईवे पर तेज रफ्तार ट्राला ने कुचला, 20 फीट दूर जा गिरा, मौके पर मौत

फरीदाबाद में एक तेज रफ्तार ट्राला ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को कुचल दिया है। छात्र की मौके पर मौत हो गई। पेट में दर्द उठने के बाद बल्लभगढ़ से दवाई लेकर अपने भांजे के साथ वापस घर लौट रहे था।

By Harender NagarEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sun, 12 Feb 2023 07:39 PM (IST)
Hero Image
इंजीनियरिंग के छात्र को हाईवे पर तेज रफ्तार ट्राला ने कुचला
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। हाईवे पर झाड़सेंतली मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्राला ने इंजीनियरिंग के 20 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम कृष्ण था। वह यहां गांव झाड़सेंतली में अपनी बहन के घर रहता था और वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था।

हिसार का रहने वाला है छात्र

हादसे के वक्त वह अपने भांजे के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा हुआ था। हादसे में उसका भांजा मामूली रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कृष्ण मूलरूप से हिसार के गांव बालसमंद का रहने वाला था।

शनिवार रात कृष्ण के पेट में दर्द उठा। भांजा सौरभ उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर बल्लभगढ़ स्थित एक डाक्टर के पास ले गया। वहां से दवाई लेकर वापस घर लौट रहे थे। जेसीबी चौक पर झाड़सेतली की ओर मुड़ने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल सड़क किनारे रोक दी। किसी वाहन को आते न देख उन्होंने झाड़सेंतली की ओर मोटरसाइकिल बढाई।

20 फीट दूर जा गिरा

तभी पलवल की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा कृष्ण उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा। सौरभ मोटरसाइकिल से उछलकर एक तरफ गिर गया। कृष्ण सड़क पर गिरने के बाद संभलता, तब तक ट्राला का अगला पहिया उसका सिर कुचलते हुए निकल गया।

कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण के शव को अंतिम संस्कार के लिए हिसार स्थित उसके मूल गांव में भेजा गया है। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर मकसूद ने बताया कि मोटरसाइकिल सौरभ चला रहा था। उसने हेलमेट पहन रखा था, जबकि कृष्ण बिना हेलमेट पहने पीछे बैठा था। सब-इंस्पेक्टर मकसूद के अनुसार जेसीबी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हादसे के बाद फरार ट्राला की पहचान हो गई है। जल्द ट्राला समेत उसके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Surajkund International Fair: वीकेंड पर लाखों पर्यटकों ने उठाया सूरजकुंड मेले का लुत्फ, जमकर हुई खरीदारी

तीन बहनों का अकेला भाई था कृष्ण

सौरभ ने बताया कि कृष्ण के पिता लकड़ी कारोबारी हैं। वह तीन बड़ी बहनों का अकेला छोटा भाई था। सौरभ पढ़ने में होशियार था और दो साल पहले फरीदाबाद पढ़ने आया था। वह बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। सौरभ ने बताया कि कृष्ण की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पांच फरवरी को खत्म हुई थी। अगले दिन छह फरवरी को कृष्ण का जन्मदिन भी था। परीक्षा अच्छी होने पर वह काफी खुश था। उसने फोन पर अपने माता-पिता से बात कर छुट्टी में गांव आने की बात कही थी।

यह भी पढ़ेंFaridabad: विधायक की फर्जी मोहर से बना दिए 38 नाइजीरियाई नागरिकों के आधार कार्ड, बनाने वालों की भी तलाश जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।