Faridabad: शख्स ने रचाई दूसरी शादी तो पहली पत्नी का भाई हुआ आग-बबूला, साथियों के साथ मिलकर किया जीजा का अपहरण
Faridabad Crime सेक्टर-16 से सात दिन पहले राजकुमार को अपहरण करने के मामले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। राजकुमार के सालों व उनके साथियों ने अपहरण किया था। वह राजकुमार की दूसरी शादी से खुश नहीं थे। आरोपितों से अपहरण को अंजाम देने के लिए तीन गाड़ी का प्रयोग किया था। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्तौल एक कट्टा 19 कारतूस बरामद किए हैं।
By Subhash DagarEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 11:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Crime: सेक्टर-16 से सात दिन पहले राजकुमार को अपहरण करने के मामले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। राजकुमार के सालों व उनके साथियों ने अपहरण किया था। वह राजकुमार की दूसरी शादी से खुश नहीं थे।
आरोपितों से अपहरण को अंजाम देने के लिए तीन गाड़ी का प्रयोग किया था। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्तौल, एक कट्टा, 19 कारतूस बरामद किए हैं। इस घटना का मामला थाना सेक्टर-17 में दर्ज है।
पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हर्ष, राहुल, महेश निवासी गांव डराना जिला पलवल, धर्मेंद्र निवासी गांव अलावलपुर पलवल, नरवीर निवासी गांव चंदावली, विनय निवासी गांव पिथड़ावास जिला रेवाड़ी, योगेश उर्फ योगी गांव रिठोटी, जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं।
मोहाली से पुलिस ने जीजा को किया रेस्क्यू
क्राइम ब्रांच की टीम उपनिरीक्षक अनिल कुमार, जितेंद्र, सुखबीर, विक्रम, संजीत, पव्रीन, विकास, सचिन की टीम ने हरिद्वार, देहरादूर, चंडीगढ़, मोहाली पंजाब में छापे मारे। अपहृत राजकुमार को माेहाली से बरामद किया।
मुख्य आरोपित विनय और नरवीर ने योजना बनाकर योगेश उर्फ योगी को अपहृत व्यक्ति राजकुमार के घर में किराए पर रहने के लिए भेजा। आरोपित योगेश उर्फ योगी राजकुमार के घर नाम बदलकर मुकेश के नाम से कुछ दिन से रह रहा था। योगेश अपने साथ एक दिन पहले आरोपित धर्मेंद्र को अपहृत व्यक्ति की पहचान कराने के लिए अपने किराए के मकान पर लेकर गया।
योगेश ने योजना के तहत बताया कि उसका जानकार बैंक मैनेजर है, वो फरीदाबाद सेक्टर 16ए से शिफ्ट होकर गुरुग्राम जा रहा है। वह पुराना सोफा सेट, एलईडी और बेड बेचना चाहता है। राजकुमार व उसकी दूसरी पत्नी को सोफा कम पैसे में खरीदने का लालच देकर 11 अक्टूबर को सेक्टर-16 फरीदाबाद ले गया।
आरोपित राजकुमार और उसकी पत्नी को सनफ्लैग अस्पताल के पीछे खडा करके चाबी लाने वहां से चला गया। धर्मेंद्र ने राजकुमार को पहचान लिया और उठाकर गाड़ी में डाल लिया। महिला को धक्का मारकर राजकुमार को लेकर फरार हो गए। पूछताछ में बताया कि हर्ष, राहुल, महेश ने हरिद्वार घूमने की योजना बनाई थी। नरवीर ने 20 हजार रुपये दिए थे। राजकुमार को हरिद्वार ले जाने के लिए कहा था।यह भी पढ़ें- Faridabad: कारोबारी को रात में कमरे में ले गई महिला, कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल करने के लिए...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।