Move to Jagran APP

Faridabad News: निगम दस्ता ने बाजार से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने फिर जमाया सामान

फरीदाबाद नगर निगम ने बाजारों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की लेकिन जैसे ही दस्ता आगे बढ़ता है दुकानदार और रेहड़ी वाले फिर से अपना सामान सड़क पर रख देते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए निगम ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। शुक्रवार को इन गलियों में निगम के कर्मचारी बैठे होंगे। रेहडी वाले अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Subhash Dagar Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद के निगम दस्ता ने बाजार से हटाया अतिक्रमण।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। नगर निगम ने बुधवार को मुनादी कराने के बाद बाजारों में से दुकानदारों और रेहड़ी वालों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू कर दिया। जैसे-जैसे दस्ता के बाजारों में आने की सूचना मिलती, वैसे-वैसे दुकानदार सड़क पर लगे अपने सामान को अंदर रख लेते। रेहड़ी वाले अपनी रेहड़ियों को लेकर गलियों के अंदर जाकर छुप जाते।

जब दस्ता आगे बढ़ जाता तो दुकानदार फिर से अपने सामान को दुकान से बाहर निकाल कर सड़क पर रख देते। इसी तरह से रेहड़ी वाले भी अपनी रेहड़ियों को गलियों से निकाल कर बाजार में खड़ी कर देते। बाजार का यह हाल देख कर आदर्श नगर गली नंबर चार के रहने वाले राहुल का कहना था कि यह कैसा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जब दुकानदारों को पता है कि दस्ता आ रहा है तो ऐसे में हर व्यक्ति अपने सामान को अंदर रख लेगा।

अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों को होगा फायदा

अतिक्रमण हटाना तो यह है कि दुकानदार दोबारा से अपना सामान बाहर निकाल कर सड़क पर न रखें। रेहड़ी वाले भी बाजार में उस दिन न आएं। इस तरह से नगर निगम अतिक्रमण हटाने में सफल होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसी कार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं। जबकि नगर निगम अतिक्रमण को हटा रहा है तो यह दुकानदारों के ही फायदे में है।

बाजार से लोगों के लिए पैदल निकलना मुश्किल

हरकेश का कहना है कि बाजार में दुकानदार खुद तो सामान लगाकर अतिक्रमण करते हैं और रेहड़ी लगवा कर उसने किराया भी वसूल करते हैं। दुकानदार दोहरा मुनाफा कमा रहे हैं। जबकि बाजार से लोगों के लिए पैदल निकलना मुश्किल होता है। दुकानदारों को अपने ग्राहक आम लोगों की परेशानी को समझते हुए अतिक्रमण को हटाने में निगम का सहयोग करना चाहिए।

यह मुझे पता है कि जैसे-जैसे दस्ता आगे बढ़ रहा था दुकानदार स्वयं अपनी दुकान के अंदर सड़क से सामान को उठाकर रख रहे थे। जब दस्ता आगे निकल जाता है तो दुकानदार फिर सामान सड़क पर लगाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। रेहड़ी वाले गलियों में छुप जाते हैं। शुक्रवार को इन गलियों में निगम के कर्मचारी बैठे होंगे। रेहडी वाले अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर फोटो खींच कर चालान किए जाएंगे। चालान लगातार रोजाना किए जाएंगे। - करण सिंह भदौरिया, संयुक्त, आयुक्त नगर निगम जोन, बल्लभगढ़

यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: फिर जमकर गरजा बुलडोजर, अवैध दुकानों को ढहाया; कार्रवाई से पूरे शहर में मची खलबली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।