Faridabad News: निगम दस्ता ने बाजार से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने फिर जमाया सामान
फरीदाबाद नगर निगम ने बाजारों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की लेकिन जैसे ही दस्ता आगे बढ़ता है दुकानदार और रेहड़ी वाले फिर से अपना सामान सड़क पर रख देते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए निगम ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। शुक्रवार को इन गलियों में निगम के कर्मचारी बैठे होंगे। रेहडी वाले अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों को होगा फायदा
अतिक्रमण हटाना तो यह है कि दुकानदार दोबारा से अपना सामान बाहर निकाल कर सड़क पर न रखें। रेहड़ी वाले भी बाजार में उस दिन न आएं। इस तरह से नगर निगम अतिक्रमण हटाने में सफल होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसी कार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं। जबकि नगर निगम अतिक्रमण को हटा रहा है तो यह दुकानदारों के ही फायदे में है।बाजार से लोगों के लिए पैदल निकलना मुश्किल
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: फिर जमकर गरजा बुलडोजर, अवैध दुकानों को ढहाया; कार्रवाई से पूरे शहर में मची खलबलीयह मुझे पता है कि जैसे-जैसे दस्ता आगे बढ़ रहा था दुकानदार स्वयं अपनी दुकान के अंदर सड़क से सामान को उठाकर रख रहे थे। जब दस्ता आगे निकल जाता है तो दुकानदार फिर सामान सड़क पर लगाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। रेहड़ी वाले गलियों में छुप जाते हैं। शुक्रवार को इन गलियों में निगम के कर्मचारी बैठे होंगे। रेहडी वाले अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर फोटो खींच कर चालान किए जाएंगे। चालान लगातार रोजाना किए जाएंगे। - करण सिंह भदौरिया, संयुक्त, आयुक्त नगर निगम जोन, बल्लभगढ़