Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Faridabad News: ट्रेन में नशे की बड़ी तस्करी का पर्दाफाश, आरपीएफ ने 37 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ किया बरामद

Faridabad News इंदौर से चलकर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में दो बैग में भरकर लाए जा रहे नशीला पदार्थ डोडा पोस्त को आरपीएफ की एस्कार्ट टीम ने बरामद किया और फरीदाबाद स्टेशन पर उतार दिया। आरपीएफ ने बैग को जीआरपी के हवाले कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 17 Oct 2022 07:34 PM (IST)
Hero Image
Faridabad: ट्रेन में नशे की बड़ी तस्करी का पर्दाफाश, आरपीएफ ने 37 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ किया बरामद: जागरण

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: इंदौर से चलकर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में दो बैग में भरकर लाए जा रहे नशीला पदार्थ डोडा पोस्त को आरपीएफ की एस्कार्ट टीम ने बरामद किया और फरीदाबाद स्टेशन पर उतार दिया। आरपीएफ ने बैग को जीआरपी के हवाले कर दिया। बैग किसका है और कौन तस्करी कर रहा था, उसका पता नहीं चल पाया है। दोनों बैग में 37 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त है।

सोमवार सुबह ट्रेन संख्या 12415 इंदौर निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही थी। जनरल कोच में दो बैग लावारिस पड़ा था। यात्री हर्ष खंडेलवाल ने इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल को दी।

संदेश मिलने पर ट्रेन को एस्कार्ट कर रहे आरपीएफ कर्मी कांस्टेबल तेजपाल, मोहन और अशोक कुमार कोच मे पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैग कोटा स्टेशन से रखा गया था। तलाशी लेने पर उसमें नशीला पदार्थ (डोडा पोस्त) भरा हुआ था। दोनों बैग फरीदाबाद स्टेशन उतारकर आरपीएफ एएसआइ रंजीत सिंह को सौंप दिया।

आरपीएफ ने स्टेशन पर जीआरपी को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि एएसआइ सुदेश कुमारी मामले की जांच कर रही हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें