Move to Jagran APP

Faridabad News: पार्क में प्रेमी जोड़ा समझ दंपती के साथ की मारपीट, Video वायरल; पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप

फरीदाबाद के एनआईटी -तीन स्थित एक पार्क में बैठे दंपती के साथ वैलेंटाइन डे कुछ युवकों ने मारपीट की। युवक उन्हें प्रेमी जोड़ा समझ रहे थे। वायरल वीडियो में लोग पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

By Parveen Kaushik Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 14 Feb 2023 08:42 PM (IST)
Hero Image
पार्क में प्रेमी जोड़ा समझ दंपती के साथ की मारपीट
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। फरीदाबाद के एनआईटी तीन स्थित एक पार्क में बैठे दंपती के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। युवक उन्हें प्रेमी जोड़ा समझ रहे थे। वैलेंटाइन डे पर युवक पार्क में आए हुए थे और युवक-युवतियों से पूछताछ कर रहे थे। उनके हाथ में डंडे थे।

पुलिस को मामले की नहीं जानकारी

इस मामले की किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी। स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो की जांच करने का दावा किया जा रहा है। बता दें वैलेंटाइन डे पर कुछ शरारती तत्व विभिन्न संगठनों के सदस्य होने का दावा करते हुए पार्क में बैठे युवक-युवतियों को परेशान करते हैं।

हर साल 14 फरवरी का दिन कुछ लोग वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं। खासकर प्रेमी जोड़ों में इस दिन को लेकर खासा उत्साह रहता है। मंगलवार को वायरल वीडियो में लोग पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा हैं। वीडियो के अनुसार पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पार्क में घूमने आए थे।

दंपती को कुछ लोगों ने किया परेशान

पीड़ित बेंच पर बैठे थे, तभी कुछ युवक आए और उन्हें थप्पड़ मारने लगे। दोनों ने कहा कि वो पति-पत्नी हैं, लेकिन वे विश्वास करने को तैयार नहीं थे। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि अज्ञात युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की थी और परेशान किया था।

यह भी पढ़ें- Faridabad: इंजीनियरिंग के छात्र को हाईवे पर तेज रफ्तार ट्राला ने कुचला, 20 फीट दूर जा गिरा, मौके पर मौत

लोगों ने डायल 112 पर फोन मिलाया था लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद कुछ अन्य युवकों ने दंपती के साथ गुंडागर्दी करने वालों को आड़े हाथों लिया और उनको भगया। एनआईटी तीन पुलिस चौकी के प्रभारी सोमपाल के अनुसार इस मामले से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेंसूरजकुंड मेले में हस्तशिल्पी के साथ 3.40 लाख की ठगी, तीन लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट का दिखा फर्जी मैसेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।