Faridabad News: सारिता ने कांपाउंट तीरंदाजी में जीता रजत पदक, बधाई देने वालों का लगा तांता
फरीदाबाद के तिगांव की रहने वाले सरिता ने चीन के हांगझू में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में कंपाउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता में शीतल देवी के साथ मिलकर रजत पदक अपने नाम किया है। बता दें कि पैरा तीरंदाज ने इसी साल जुलाई में चेक गणराज्य में आयोजित तीरंदाजी के विश्वकप में अमेरिकी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 27 Oct 2023 01:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फरीदाबादा। चीन के हांगझू में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में फरीदाबाद की तीरंदाज सरिता अधाना ने रजत पदक अपने नाम कर लिया है। सरिता ने जम्मू-कश्मीर की पैरा तीरंदाज शीतल देवी के साथ साझेदारी करते हुए कंपाउंड इवेंट में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।
बधाई देने वालों का लगा तांता
सरिता के पदक जीतने के बाद उनके पैतृक घर तिगांव में बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। बता दें कि पैरा तीरंदाज ने इसी साल जुलाई में चेक गणराज्य में आयोजित तीरंदाजी के विश्वकप में अमेरिकी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
सरिता की इस उपलब्धि पर केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक ललित नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधाना परिवार को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पुलिसवाले को उड़ाया, दिल्ली से सामने आया दिल दहलाने वाले हादसे का VIDEO
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।