Move to Jagran APP

Faridabad News: आत्महत्या के एक महीने बाद मिला सुसाइड नोट, मुकदमा दर्ज

सारन में रहने वाले विकास नैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सतबीर नैन ने 22 नवंबर 2023 को जवाहर कालोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय पुलिस को बताया गया था कि पिता बीमारी की वजह से परेशान रहते थे। मधुमेह रोग की वजह से पिता की टांग काटनी पड़ गई थी।

By Parveen Kaushik Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 24 Dec 2023 02:56 PM (IST)
Hero Image
Faridabad News: आत्महत्या के एक महीने बाद मिला सुसाइड नोट, मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में स्वजन को एक महीने बाद सुसाइड नोट मिला है। इसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हुए हैं। इसी के आधार पर अब सारन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मधुमेह के चलते काटनी पड़ी थी पिता की टांग

सारन में रहने वाले विकास नैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सतबीर नैन ने 22 नवंबर 2023 को जवाहर कालोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय पुलिस को बताया गया था कि पिता बीमारी की वजह से परेशान रहते थे। मधुमेह रोग की वजह से पिता की टांग काटनी पड़ गई थी।

पिता का सैटरिंग, विकास टिंबर ट्रेडिंग के नाम से कारोबार था। इसका कार्यालय व गोदाम जवाहर कॉलोनी में था। यहीं पर पिता ने आत्महत्या की थी। 18 दिसंबर को वह अपने स्वजन के साथ पिता के कार्यालय व गोदाम पर गए। वहां उनके कार्यालय में रखे दस्तावेज देख रहे थे। तभी एक फाइल में कागज देखा।

कागज पर उनके पिता की लिखाई व हस्ताक्षर थे। वह सुसाइड नोट था। सुसाइड नोट से पता चला कि रूपचंद लांबा, संदीप लांबा और बिजेंद्र लांबा, दलवती व एक अन्य व्यक्ति लखन लांबा ने पिता को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया और लाखों रुपये का गबन कर लिया।

इससे पिता मानसिक रूप से परेशान हो गए। इस कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में पैसाें के लेन-देन का पूरा ब्योरा है। सभी आरोपित मुजेसर व सेक्टर नौ के रहने वाले हैं। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।