Faridabad: सट्टे में गंवाई रकम, भरपाई के लिए व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार
Faridabad सट्टे में हुए लाखों रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए एक बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। क्राइम ब्रांच ने यह मामला सुलझाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
By Harender NagarEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 07 Nov 2022 07:20 PM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: सट्टे में हुए लाखों रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए एक बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। क्राइम ब्रांच ने यह मामला सुलझाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में बल्लभगढ़ के रहने वाला नितिश, उसका चाचा राकेश और दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला हारून हैं।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन पहले सेक्टर-21 में रहने वाले कारोबारी के पास एक काल आई थी। काल करने वाले 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रुपये न देने पर कारोबारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस काल के बाद कारोबारी बहुत डर गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी।
क्राइम ब्रांच ने 48 घंटे में तीनों आरोपित दबोचे
डीसीपी क्राइम ने मामले की जांच सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच प्रभारी सेठी मलिक को सौंपी। उन्होंने इस मामले के तकनीकी पहलुओं की जांच करते हुए महज 48 घंटे में तीनों आरोपितों को दबोच लिया।चार महीने पहले दोनों जेल से बाहर आए
आरोपितों से पूछताछ में क्राइम ब्रांच को पता चला कि हारून और नितिश कुछ समय पहले अवैध हथियार और लड़ाई झगड़े के मामले में जेल में बंद थे। वहीं दोनों की जान पहचान हुई। चार महीने पहले दोनों जेल से बाहर आ गए। नितिश का चाचा राकेश लोगों को सट्टा खिलाता है। पिछले दिनों सट्टा में उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इसलिए उसे रुपयों की जरूरत थी। उसने यह बात अपने भतीजे नितिश को बताई।
फोन करके व्यापारी से रंगदारी मांगीराकेश ने बताया कि कारोबारी के पास अच्छा खासा रुपया है, वह आसानी से रुपये दे देगा। नितिश ने कहा कि वे इसी क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए उनकी आवाज पहचान में आ सकती है। उन्होंने दिल्ली से हारुन को बुलाया। उसने फोन करके व्यापारी से रंगदारी मांगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।