Move to Jagran APP

फरीदाबाद में 48 घंटे तक रहेगा जल संकट, 7 से 9 अक्टूबर तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी; जानें क्या है वजह

फरीदाबाद में रेनीवेल लाइन को जोड़ने के काम के चलते 48 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। यह काम 7 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शुरू होकर 9 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक चलेगा। सेक्टर-7 8 24 25 त्रिखा कॉलोनी शिव कॉलोनी चावला कॉलोनी मुजेसर धोबी घाट शहीद पार्क सहित कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। बड़खल के कई सेक्टरों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।

By Parveen Kaushik Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 06 Oct 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद में 48 घंटे तक रहेगी पानी की किल्लत।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। रेनीवेल लाइन काे जोड़ने के काम के चलते शहर में 48 घंटे तक पानी नहीं आएगा। सात अक्टूबर सुबह नौ बजे से लेकर नौ अक्टूबर सुबह नौ बजे तक यह काम चलेगा। इसके बाद सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि यमुना नदी से रेनीवेल लाइन कई गांव से होती हुई बूस्टर तक पहुंचती है। लाइन नंबर दो बहादुरपुर गांव से होकर निकल रही है। 900 एमएम की इस लाइन के 500 मीटर के हिस्से को बदलने का काम चल रहा है। इसलिए लाइन से पानी बंद करना जरूरी है।

इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद

इस लाइन से सेक्टर-सात, आठ, सेक्टर-24, सेक्टर-25, त्रिखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, चावला कॉलोनी, मुजेसर, धोबी घाट, शहीद पार्क जुड़े हुए हैं। उधर सेक्टर-29 चौक से एनएचपीसी मोड़ बाईपास रोड़ तक अतिरिक्त 600 मिमी लाइन के कनेक्शन के लिए पेयजल सप्लाई बंद करनी होगी।

कई इलाकों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं

यहां आठ अक्टूबर सुबह नौ बजे से नौ अक्टूबर सुबह नौ बजे तक 24 घंटे सप्लाई बंद रहेगी। यह लाइन नंबर सात है। इस लाइन से बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-45, सेक्टर-40, सेक्टर-39, सेक्टर-41, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, मेवला महाराजपुर गांव, सूरजकुंड जुड़े हुए हैं। प्रवक्ता ने यहां रहने वाले आमजन से अनुरोध किया है कि इस दौरान पानी का भंडारण कर लें।

यह भी पढ़ेंः Faridabad News: फरीदाबाद में EVM बदलने की सूचना पर प्रत्याशियों के समर्थकों का हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।