Move to Jagran APP

Faridabad Vidhan Sabha Chunav Voting: छह सीटों पर जमकर हुआ मतदान, कई जगह कड़ी टक्कर

Haryana vidhan sabha Election 2024 विधानसभा चुनाव यानी लोकतंत्र का यज्ञ जिसमें आहुति डालते हैं यजमान रूपी मतदाता। यहां यज्ञ के लिए कुंड के रूप में थी ईवीएम हवन सामग्री थी वोटर स्लिप मंत्रोच्चारण कर रहे थे मतदान केंद्र के अंदर बैठे पीठासीन अधिकारी व चुनाव कर्मी जिनके स्वाह बोलने यानी निर्देश पर यजमान को ईवीएम का बटन दबाना था। इधर ईवीएम का बटन दबा और उधर आहुति डली।

By Subhash Dagar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 05 Oct 2024 11:03 PM (IST)
Hero Image
Faridabad News: मतदान केंद्रों पर रवाना होने के लिए दौलतराम खान धर्मशाला में पुलिस बल मौजूद। जागरण
सुशील भाटिया, फरीदाबाद। विधानसभा चुनाव यानी लोकतंत्र का यज्ञ, जिसमें आहुति डालते हैं यजमान रूपी मतदाता। यहां यज्ञ के लिए कुंड के रूप में थी ईवीएम, हवन सामग्री थी वोटर स्लिप, मंत्रोच्चारण कर रहे थे मतदान केंद्र के अंदर बैठे पीठासीन अधिकारी व चुनाव कर्मी, जिनके स्वाह बोलने यानी निर्देश पर यजमान को ईवीएम का बटन दबाना था।

इधर ईवीएम का बटन दबा और उधर आहुति डली। अब जहां के यज्ञ में जितनी ज्यादा आहुतियां डली, वहां की अग्नि उतनी ही ज्यादा प्रज्ज्वलित हुई और वहां उतना ही तेज दिखा।

जिले की छह विधानसभा सीटों पर हुए यज्ञ यानी मतदान में पृथला क्षेत्र के यजमानों ने बढ़-चढ़ कर आहुति डाली और 70.6 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल रहे, जबकि बड़खल के यजमान पीछे रहे। यहां के यजमान रूपी मतदाता मात्र 48.3 प्रतिशत ही मतदान कर पाए। जिले में कुल मतदान 55.5 ही रहा।

अब दिलचस्प बात यह है कि पृथला क्षेत्र में वोटरों की संख्या सबसे कम 226202 है और यहां 159659 मतदाताओं ने मतदान किया और बड़खल क्षेत्र जहां दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मतदाता 332125 हैं, वहां 160396 मतदाताओं ने मतदान किया। आंकड़ों से स्पष्ट है कि बड़खल क्षेत्र में पृथला से 105923 अधिक मतदाता हैं और मतदान उससे भी कम।

बहरहाल इन मतदाताओं ने अपने मत से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य कितना संवरेगा और किसकी किस्मत चमकेग, किसकी धूमिल होगी, यह आठ अक्टूबर को पता चलेगा जब मतगणना वाले दिन ईवीएम खुलेंगी। देर शाम तक चुनाव ड्यूटी में लगे चुनाव कर्मी ईवीएम को सील करने के बाद मतगणना केंद्रों पर जमा कराने में व्यस्त नजर आए। \B

आमने-सामने की दिखी कड़ी टक्कर, कहीं त्रिकोणीय मुकाबला

बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह और भाजपा के धनेश अदलखा, फरीदाबाद सीट पर भाजपा के विपुल गोयल और कांग्रेस के लखन सिंगला के बीच और तिगांव सीट पर भाजपा के राजेश नागर व निर्दलीय ललित नागर के बीच आमने-सामने का मुकाबला दिखा।

पृथला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया, भाजपा के टेकचंद शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक नयनपाल रावत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आया। यहां बसपा के सुरेंद्र वशिष्ठ व निर्दलीय दीपक डागर भी कई गांवों में प्रभावी दिखे।

इसी तरह का मुकाबला एनआईटी सीट पर भाजपा के सतीश फागना, कांग्रेस के नीरज शर्मा और इनेलो के नगेंद्र भड़ाना के बीच दिखा, यहां जजपा के करामत अली भी प्रमुख रूप से मैदान में थे, अब उनको कितने वोट मिले हैं, इसका काफी कुछ असर बाकी तीन प्रत्याशियों की जीत हार के समीकरण पर पड़ेगा।

ठीक इसी तरह से बल्लभगढ़ में मुख्य मुकाबला भाजपा के मूलचंद शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर जो दो बार की पूर्व विधायक हैं, उनके बीच होता नजर आया। यहां कांग्रेस की प्रत्याशी पराग शर्मा हैं, जबकि निर्दलीय राव रामकुमार और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र फौजदार को मिले वोट प्रमुख योद्धाओं की जीत-हार में फर्क डालेंगे।

विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं की संख्या मतदान हुआ प्रतिशत
पृथला 226202 159659 70.6
एनआईटी 321159 192865 60.1
बल्लभगढ़ 332125 160396 48.1
बड़खल 274743 154348 53.3
फरीदाबाद 265869 142816 53.7
तिगांव 374454 200225 53.5
कुल 1794552 1002311 55.9

  • दोपहर 1 बजे तक 32.5 फीसदी वोटिंग।
  • सुबह 11 बजे तक 9.9 फीसदी वोटिंग।
  • फरीदाबाद जिले में सुबह 9 बजे तक 4.6 फीसदी वोटिंग हुई।
  • बल्लभगढ़ निर्दलीय प्रत्याशी राव-राम कुमार अपने परिवार सहित बोट डालने के बाद उंगली पर लगी साइन का निशान दिखाते हुए।

  • तिगांव से निवर्तमान विधायक राजेश नागर अपनी पत्नी मंजू नागर के साथ वोट डालने के बाद। निवर्तमान विधायक राजेश नागर ने अपने पैतृक गांव के प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला।

  • फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल सपत्नीक वोट डालने के लिए पहुंचे।

  • तिगांव में मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस प्रशासन ने प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए शिविर के ऊपर टेंट उतरवा दिए हैं। सभी प्रत्याशियों ने सड़क के किनारे टेंट लगाए हुए थे

  • बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विद्या निकेतन स्कूल के बाहर भाजपा के पंडाल पर अपनी पर्ची बनवाते मतदाता।

  • बल्लभगढ़ से भाजपा प्रत्याशी उद्योग वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा पूजा करते हुए

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सागरपुर के मतदान केंद्र 69 और 70 पर लगी मतदान करने वाले मतदाताओं कीक लाइन

  • प्रशासन के लाख दावों के बावजूद वोटर स्लिप लोगों के घर तक नहीं पहुंची। इसलिए मतदान केंद्रो पर लोग अपनी वोटर स्लिप तलाश रहे हैं। तिगांव में मतदान केंद्र में अपनी वोटर स्लिप तलासते हुए मतदाता

  • मतदाताओं में भारी उत्साह। बड़खल विधानसभा क्षेत्र के बूथ के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह के टेंट पर अपनी पर्ची बनवाते मतदाता।

  • मतदान के प्रति ग्रामीण खूब दिख रहे हैं, उत्साह सुबह से ही लगी हुई है मतदान केंद्रों पर लाइन तिगांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइन।

  • फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सारण मतदान केंद्र के बूथ नंबर 195 में अब तक 35 वोट डाले गए हैं केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की लाइन।

  • बल्लभगढ़ सेक्टर 2 सामुदायिक भवन में बने मतदान केंद्र के बाहर उद्योग मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा परिवार सहित वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी स्याही के निशान दिखाते हुए।

  • फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सारनमतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए पर्ची बनवेट हुए मतदाता

  • बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर मतदाता सूची में नाम टिक कराते हुए।

जिले में कुल 1650 मतदान केंद्र

  • शुक्रवार को डीएवी स्कूल सेक्टर-14, श्रीमती सुषमा स्वराज कालेज बल्लभगढ़, दौलत राम खान धर्मशाला, वासुदेव लखानी धर्मशाला, पंजाबी भवन और गुर्जर भवन में अंतिम रिहर्सल के बाद टीमों को मतदान कराने के लिए ईवीएम और चुनाव सामग्री दी गई। जिले में कुल 1650 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।