Move to Jagran APP

Haryana News: बाइक सही ढंग से चलाने की नसीहत देना पड़ा महिला को भारी, मारपीट में गर्भ में पल रहे 5 माह के बच्चे की मौत

Faridabad Crime News पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले मइनुद्दीन ने बृहस्पतिवार को अपने साथियों के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। गर्भवती महिला को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धौज थाना प्रभारी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जांच की जा रही है। मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 08 Feb 2024 12:56 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: बाइक सही ढंग से चलाने की नसीहत देना पड़ा महिला को भारी
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। धौज थाना क्षेत्र में आपसी लड़ाई झगड़े के दौरान गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई। महिला का नाम तसलीमा है।

तसलीमा के पति ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले मइनुद्दीन ने बृहस्पतिवार को अपने साथियों के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। उस दौरान घर में केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। जबकि वह किसी शोक में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।

उन्होंने बताया कि यह झगड़ा केवल बाइक सही से चलाने की नसीहत देने को लेकर हुआ। मइनुद्दीन का बेटा काफी तेज बाइक चलाता है। जिसको लेकर तसलीमा उसको कई बार नसीहत दे चुकी थी। इसको लेकर वह मइनुद्दीन को कई शिकायत कर चुकी थीं।

महिला के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

पड़ोसी परिवार इसी बात की रंजिश पाले हुए था। गर्भवती महिला को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धौज थाना प्रभारी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जांच की जा रही है।

महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले में महिला रोग विशेषज्ञ से सलाह ली जा रही है। उसके बाद मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।