Move to Jagran APP

Fire in Faridabad: फरीदाबाद की फैक्ट्री में लगी आग, चार कर्मचारी झुलसे

जिला अग्निशमक अधिकारी आरएस दहिया ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे मथुरा रोड ओल्ड फरीदाबाद स्थित सन मोटर्स फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग से अग्निशमक अधिकारी आरएस खटाना व कपिल चार गाड़ियों सहित वहां पंहुचे और आग पट काबू पाने की कोशिश की।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 04 Mar 2021 05:03 PM (IST)
Hero Image
आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फरीदाबाद, जेएनएन। मुजेसर फाटक के पास सेक्टर-7 थाना क्षेत्र में पंखों की मोटर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। जब आग लगी फैक्ट्री में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे। इसमें बाकी मजदूर सकुशल बाहर निकल आए। चार मजदूर मामूली रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिला अग्निशमक अधिकारी आरएस दहिया ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे मथुरा रोड ओल्ड फरीदाबाद स्थित सन मोटर्स फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी।

दमकल विभाग से अग्निशमक अधिकारी आरएस खटाना व कपिल चार गाड़ियों सहित वहां पंहुचे और आग पट काबू पाने की कोशिश की। आग कंपनी में रखे कैमिकल के ड्रम व कुछ प्लास्टिक सामान में लगी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पार काबू पा लिया गया। सेक्टर-8 थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आग से सचिन, सौरभ, नंदकिशोर व मोहम्मद मारुफ झुलसे। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

परेशान कर रहा टायर चोर गिरोह, अब तक सुराग नहीं

वहीं, सेक्टरों में लग्जरी कारों के टायर चोरी करने वाले गिरोह एक बार फिर परेशान कर रहा है। इस साल लाकडाउन के दौरान इस गिरोह ने खूब उत्पात मचाया था। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने सभी क्राइम ब्रांचों को इस गिरोह के बारे में इनपुट जुटाने के निर्देश दिए हैं, मगर अभी तक कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है। जिले में 11 क्राइम ब्रांच हैं। एसीपी के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच काम में जुट गई हैं। सेक्टरों में घरों के बाहर खड़ी लग्जरी कारें इस गिरोह के निशाने पर होती हैं। यह गिरोह एक साथ कई कारों के टायर रातों-रात चोरी कर फरार हो जाता है। अधिकतर ऐसी कारों को निशाना बनाता है, जिनके सभी टायरों की कीमत एक लाख रुपये तक होती है। सुबह जब मालिक घरों से बाहर निकलते हैं तो कारें ईंटों पर खड़ी देखकर चौंक जाते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।