Haryana News: औद्योगिक नगरी में आज से लागू होगा GRAP, प्रदूषण फैलाने वालों पर नगर निगम लेगा एक्शन
Graded Response Action Plan हरियाणा जिले की फरीदाबाद औद्योगिक नगरी में आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान हुआ है। एक्यूआई 300 पार जाते ही निर्माण और जनरेटर बंद हो जाएंगे। प्रदूषण फैलाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। जेनरेटर के लिए सबसे ऊपर चिमनी लगानी होगी।
कूड़ा जलाने से रोकने के लिए 40 टीम गठित
कूड़े के चालान को लेकर निगम ने प्रत्येक वार्ड में एक टीम का गठन किया है। यानी की पूरे शहर में 40 टीमों का गठन किया गया है। यह टीम कूड़े का चालान करके नगर निगम 112 एप पर भी अपलोड करेगी। कूड़ा जलाने के चालान को लेकर नगर निगम निजी संस्थाओं के साथ भी जल्द ही बैठक करने वाला है, ताकि अधिक से अधिक लोगों पर नजर रखी जा सके।एक्यूआई बढ़ते ही जनरेटर हो जाएंगे बंद
जिले में नियंत्रण में है प्रदूषण की स्थिति
जिले में अभी प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में है। सोमवार को जिले में पीएम 2.5 स्थित 100 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर से नीचे रही। बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार पीएम 2.5 (हवा में धुल के कण) की स्थिति सेक्टर -11 में 91, सेक्टर-30 में 58 और एनआइटी क्षेत्र में 89 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। मानकों के अनुसार, रिहायशी क्षेत्र में पीएम 2.5 की स्थिति 100 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर से नीचे ही रहनी चाहिए।आने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से पूरी तैयारी की गई है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन की बैठक में भी निगम की तैयारियों के बारे में पूरी रिपोर्ट दी गई। निगम के पास पर्याप्त मात्रा में टैंकर, एयरगन और फाग गन उपलब्ध है। -ओमदत्त, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
यह भी पढ़ें: Faridabad Traffic Advisory: PM मोदी का आज फरीदाबाद आगमन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; देखें रूटग्रेप को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी फैक्ट्रियों को जेनरेटर बंद करने के लिए कहा गया है। सड़कों पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए निगम से छिड़काव शुरू करने को पत्र लिखा गया है। -दिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड