Move to Jagran APP

Faridabad News: सीएम मनोहर लाल की बिजली निगम के इंजीनियर को फटकार, कहा- आपकी आंखें बंद हैं लेकिन मेरी खुली हैं

Faridabad News रविवार को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता की शिकायतें सुनने के दौरान बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता नरेश कक्कड़ को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा मीटर रीडिंग लेने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाने के लिए भी कहा।

By Susheel BhatiaEdited By: JP YadavUpdated: Sun, 16 Oct 2022 12:40 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फाइल फोटो।
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। बिजली निगम में गड़बड़ी और इसके अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य प्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इसकी शिकायतें भी लगातार होती रही हैं।  बिजली निगम में गड़बड़ियों की शिकायत पर एक इंजीनियर पर रविवार को मख्यमंत्री मनोहर लाल भड़क गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी आंखें बंद हैं, लेकिन मेरी आंखें खुली हैं।

दरअसल, रविवार को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता की शिकायतें‌ सुनीं और जनता से‌ कहा शिकायत बताओ, प्रक्रिया न समझाओ। इस मौके पर बिजली मीटर के एवरेज बिल लेने को लेकर नाराज दिखे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता नरेश कक्कड़ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने यहां तक कहा कि आपकी आंखें बंद हैं, लेकिन मेरी आंखें खुली हैं।

बिजली रीडिंग लेने वाली पर कंपनी पर लगाओ जुर्माना

सीएम ने कहा कि मीटर रीडिंग लेने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाओ। इसके साथ ही अगर मीटर की डिस्प्ले खराब है तो इसमें कंजूमर की कोई गलती नहीं है। मीटर रीडिंग वाले को इसकी जानकारी निगम को देनी चाहिए थी, जिसके बाद मीटर बदला जाना चाहिए था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि पिछले काफी समय से जानबूझकर एवरेज का बिल भेजा जा रहा है।

बिजली निगम को कहा चोर

मनोहर लाल के सामने ही एक शिकायतकर्ता ने बिजली विभाग को चोर कहा। इस पर मुख्यमंत्री बिजली निगम के अधिकारियों से मुखातिब होते हुए बोले- 'कैसा लगता है यह सुनकर। इसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो।'

मुख्यमंत्री ने त्रिलोकचंद पर दिखाई दरियादिली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिर्जापुर गांव के त्रिलोक चंद ने शिकायत की कि बिजली निगम बार-बार उनका कनेक्शन काट रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता पर बिजली चोरी करने के आरोप में 32 हजार का जुर्माना लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए 32 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का फैसला लिया और अधिकारियों को तुरंत बिजली कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। उधर, शिकायतकर्ता ने वायदा किया कि वह अब बिजली चोरी नहीं करेगा।

Faridabad: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, सड़कों की मरम्मत के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को 25-25 करोड़

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का एलान, गुरुग्राम में जल्द दिखेंगे तीन बड़े बदलाव, देश- विदेश के लोग कहेंगे- 'वाह'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।