Move to Jagran APP

Haryana: अजय गौड़ के इस्तीफे ने गर्मा दिया फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का माहौल, टिकट पाने को होगी चौतरफा लड़ाई

Haryana विधानसभा के चुनाव भले ही अभी दो साल बाद होने हों पर यहां का राजनीतिक माहौल एक दम से गर्मा गया है। भाजपा के युवा नेता अजय गौड़ द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव का पद छोड़ने से जिले में राजनीतिक हलचल नजर आ रही है।

By Susheel BhatiaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 10 Nov 2022 08:53 PM (IST)
Hero Image
Haryana: अजय गौड़ के इस्तीफे ने गर्मा दिया है फरीदाबाद विस क्षेत्र का माहौल : जागरण
फरीदाबाद, सुशील भाटिया: हरियाणा विधानसभा के चुनाव भले ही अभी दो साल बाद होने हों, पर यहां का राजनीतिक माहौल एक दम से गर्मा गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नजदीकी व भाजपा के युवा नेता अजय गौड़ द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव का पद छोड़ने से जिले में राजनीतिक हलचल नजर आ रही है।

पद छोड़ने की असल वजह क्या है, यह तो राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने हिसाब से आकलन कर रहे हैं, पर इन चर्चाओं ने आकार लेना शुरू किया है कि अजय गौड़ फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ सकते हैं और उन्हें आलाकमान की ओर से अगले दो साल में क्षेत्र में रह कर तैयारी करने को कहा गया है।

शहर के प्रसिद्ध वकील सीपी गौड़ के पुत्र अजय गौड़ पूर्व में हरियाणा बंजर भूमि सुधार एवं विकास निगम के भी चेयरमैन रहे हैं। वर्ष 2009 से 2012 और फिर 2012 से 2015 तक भाजपा जिलाध्यक्ष रहे अजय गौड़ की तीन वर्ष पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एंट्री हुई थी और उन्हें मुख्मयंत्री मनोहर लाल का राजनीतिक सचिव बनाया गया था। अब उनके पद छोड़ने से चर्चाओं ने जन्म ले लिया है कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद विस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसलिए उन्हें सीएमओ के काम से मुक्त किया गया है।

2019 के विस चुनाव में अजय गौड़ थे प्रबल दावेदार

अजय गौड़ 2019 के विस चुनाव में भी टिकट के प्रबल दावेदार थे पर उस समय मौजूदा विधायक व मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में उद्योग मंत्री रहे विपुल गोयल का टिकट काट कर तब भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता को टिकट दे दिया गया था और मजबूत संगठन के बूते नरेंद्र गुप्ता ने चुनाव जीत कर यह सीट फिर से भाजपा की झोली में डाल दी थी।

भाजपा का टिकट पाने की लड़ाई चौतरफा

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी पार्टी द्वारा संगठन में सौंपे गए कामकाज और अपने विस क्षेत्र में सक्रिय नजर आते हैं। अजय गौड़ जहां ब्राह्मण समुदाय से हैं, वहीं विपुल गोयल व नरेंद्र गुप्ता वैश्य वर्ग से हैं। इन सबके इतर इस सीट पर हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा अपनी दावेदारी ठोकेंगे। धनेश अदलखा पंजाबी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस तरह से आने वाले समय में भाजपा का टिकट पाने की लड़ाई चौतरफा हो जाएगी, पर यह भी जानना उतना रोचक रहेगी कि अजय गौड़ के इंट्री करने से जिले की बाकी विस क्षेत्रों की राजनीति पर भी असर पड़ना तय है।

उम्मीदवार तय करने में गुर्जर की होगी अहम भूमिका

इन सबके बीच तब भी केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। क्योंकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तय करने में कृष्ण पाल गुर्जर ही सबसे अधिक प्रभावी रहेंगे। विपुल गोयल को छोड़ दें तो अजय गौड़, धनेश अदलखा और नरेंद्र गुप्ता कृष्ण पाल गुर्जर के नजदीक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।