Move to Jagran APP

Faridabad News: नीमका जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फरीदाबाद के नीमका जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी मारपीट के मामले में जुलाई से जेल में बंद था। जेल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। मृतक के भाई का कहना है कि उनके भाई का मारपीट के मामले से कोई लेना-देना नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By deepak pandey Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 03 Nov 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद के नीमका जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नीमका जेल में पिछले चार माह से बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी मारपीट के मामले में जुलाई से जेल में बंद था। जेल प्रशासन ने कैद का शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।

पृथला गांव के असावटी गांव का प्रमाेद मारपीट के मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था। 18 जुलाई को असावटी गांव के कुछ लोगों ने चोरी के शक में एक युवक की पिटाई कर दी थी। जिमसें उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में आठ से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें प्रमोद का नाम भी शामिल था।

मारपीट मामले में उसके भाई का कोई हाथ नहीं: मृतक का भाई

मृतक के भाई रामविनोद के अनुसार उनके भाई का मारपीट के मामले से कोई लेना-देना नहीं था, क्योंकि जब उसका भाई मौके पर गया तो वह चोर पहले ही मर चुका था। पुलिस ने मामले में नामजद बाकी लोगों के साथ प्रमोद को भी गिरफ्तार कर लिया।

प्रमोद के फांसी लगाने की खबर रविवार को आई

स्वजन का कहना है कि उनको पुलिस की ओर से रविवार सुबह सूचना दी गई थी कि प्रमोद ने फांसी लगा ली है। जब वह मौके पर पहुंचे तो प्रमोद फांसी पर लटका हुआ था। उनका आरोप है कि प्रमोद फांसी नहीं लगा सकता है। मामले की जांच होनी चाहिए। आइएमटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र ने बताया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। अभी तक स्वजन ने कोई शिकायत नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- Faridabad News: कार की टक्कर से हाईवे पार कर रही महिला की मौत, गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।