Fasal Bima Yojana: पीएम फसल बीमा कराने की 31 जुलाई अंतिम तारीख, आवेदन के लिए लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए इस माह की 31 तारीख तक आवेदन कर लें। इसमें खरीफ के चार फसल शामिल हैं। जिनमें धान बाजरा मक्का और कपास है। इस खबर के माध्यम से जानें की बीमा की प्रीमियम दर कितनी है आवेदन करने के लिए क्या जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे और कहां पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर या करा सकते हैं।
सुभाष डागर, फरीदाबाद। किसान खरीफ की फसल का पीएम बीमा 31 जुलाई तक करा लें। इसके लिए किसान को पंजीकृत बीमा कराने के लिए जमाबंदी, नवीनतम आधार कार्ड, बैंक खाते की नई पासबुक, फसल बोआई का प्रमाण पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, काश्तकार किसानों के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र जरूरी है।
इन जगहों से करवा सकते हैं बीमा
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि बैंक की किसी निकटतम शाखा, सहकारी समिति, ग्राहक सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, फसल बीमा पोर्टल पर ऑनलाइन, कॉपन इंश्योरेंस ऐप, एआईसी के प्रतिनिधि बीमा करवा सकते हैं।
खरीफ की इन चार फसलों का होगा बीमा
सरकार ने खरीफ में चार फसल धान, बाजरा, मक्का और कपास का पीएम फसल योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत बीमा करने का फैसला लिया है। फसल में प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने या उत्पादन कम होने पर 14 दिन के अंदर मुआवजे के लिए अपना दावा किसान कर सकते हैं। फसल को कटने के 14 दिन बाद तक खेतों में फैला कर रखें।बीमा की प्रीमियम दर:
फसल का नाम | प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रीमियम राशि | किसान का प्रीमियम |
धान | एक लाख एक हजार 190 रुपये | 2023 रुपये |
बाजरा | 48 हजार 779 रुपये | 975 रुपये |
मक्का | 51 हजार 892 रुपये | 1037 रुपये |
कपास | एक लाख तीन हजार 525 रुपये | 5176 रुपये |
यह भी पढ़ें: टोल से गुजरने वालों के लिए राहत की खबर, तीन मिनट से ज्यादा जाम में फंसे होने पर नहीं देना होगा टैक्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।