हाईवे पर 18 KM पीछा कर कार सवार छात्र को मारी थी गोली, हत्यारों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की पांच टीमें
बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में आधी रात के बाद हाईवे पर फरीदाबाद से लेकर पलवल तक 18 किलोमीटर एक कार का पीछा किया और गोलियां बरसाते रहे। उस समय कार में परिवार की महिलाओं सहित अन्य सदस्य सवार थे। गदपुरी टोल के पास कार सवार युवक के सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हाईवे पर फरीदाबाद से पलवल तक 18 किलोमीटर पीछा कर कार सवार छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
घटना 23 अगस्त आधी रात के बाद की है। उस समय कार में परिवार की महिलाओं सहित अन्य सदस्य सवार थे। एनआईटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हमला रंजिश के तहत किया गया था।
तीन भाईयों में सबसे छोटा था आर्यन
एनआईटी पांच नंबर में रहने वाली श्वेता गुलाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके मकान में आर्यन मिश्रा परिवार सहित किराये पर रहता था। आर्यन दूरस्थ शिक्षा से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था।ये भी पढ़ें-अरे! ये किसको मार दिया? फरीदाबाद से पलवल तक पीछा कर युवक के सीने में मारी गोली, चेहरा देख चकरा गए बदमाश
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
श्वेता के अनुसार आधी रात के बाद वह, बेटा हर्षित, परिवार की दो और महिलाएं व आर्यन वर्धमान माल के पास से मैगी खाकर लौट रहे थे। पीछे से कार सवार युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बेटे हर्षित ने कार तेज गति से भगा दी।उधर, बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। हर्षित कार हाईवे पर ले आया। बदमाश भी पीछे लग गए। गदपुरी टोल को पार करते ही एक गोली हर्षित के बराबर में बैठे आर्यन के सिर में लगी। वह बेहोश हो गया। हर्षित ने कार रोक दी। बदमाशों ने आर्यन को एक और गोली मारी, लेकिन जब उसका चेहरा देखा तो बोले, यह तो कोई और है और भाग लिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।