Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News : सिही गांव के अमृत सरोवर में नहाते समय मूक-बधिर किशोर की डूबने से मौत

    फरीदाबाद के सिही गांव में एक दुखद घटना घटी। अमृत सरोवर में नहाते समय एक मूक-बधिर किशोर वारिस की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारिस जो बिहार का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ सिही गांव में रहता था शुक्रवार को दोपहर में दोस्तों के साथ सरोवर में नहाने गया था।

    By Subhash Dagar Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:17 PM (IST)
    Hero Image
    बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया शव। प्रतीकात्मक तस्वीर

    सुभाष डागर, फरीदाबाद। सिही गांव के अमृत सरोवर में नहाते समय एक मूक-बधिर किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक को पुलिस ने बाहर निकाल कर बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

    पिता है राजमिस्त्री

    मूलत: बिहार के मुज्जफरपुर जिला के पारुकरोला गांव का रहने वाला निजाम सिही गांव में किराये पर रहता है। वह राजमिस्त्री का काम करता है।

    फिलहाल, वह बंगलुरू काम करने लिए गया हुआ है। उसकी पत्नी सकीला किसी फैक्ट्री में नौकरी करती है। उनके तीन बच्चे दो बेटा और एक बेटी हैं। उनका सबसे छोटा नौ वर्षीय बेटा वारिस जन्म से ही मूक-बधिर था।

    बच्चों ने शोर मचा दिया

    वह शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे अपने साथियों के साथ सिही गांव के अमृत सरोवर मे नहाने के लिए चला गया। लगातार वर्षा होने के कारण सरोवर में काफी जलभराव हो गया है।

    बच्चे यहां पर नहा रहे थे। नहाने के बाद जब सभी बच्चे बाहर निकल आए, लेकिन वारिस बाहर निकल कर नहीं आया। इसे लेकर बच्चों ने शोर मचा दिया और उसके स्वजन को भी बताया।

    किशोर के डूबने की सूचना सेक्टर-आठ चौकी की पुलिस को दी। पुलिस ने अग्निशमन के गोताखोर बुलाए और उसे ढूंढ कर सरोवर से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए शवगृह में रखवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में ड्रोन उड़ाने को लेकर गांवों में दहशत, जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई; नान फ्लाइंग जोन घोषित