Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की दिल्ली AIIMS में मौत, 13 दिसंबर को कुछ युवकों ने लगा दी थी आग

13 दिसंबर की आधी रात को कुछ युवकों ने बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को आग लगा दी थी। इस घटना में वह काफी जल गया था। तभी से अस्पताल में उपचाराधीन था। घटना के अगले दिन पुलिस ने आरोपित अरमान सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार देर शाम इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में उसकी मौत हो गई।

By Parveen Kaushik Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Mon, 08 Jan 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की दिल्ली AIIMS में मौत

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नूंह उपद्रव के आरोपित बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश की सोमवार देर शाम दिल्ली एम्स में मौत हो गई। 13 दिसंबर की आधी रात के बाद कुछ युवकों ने महेश को आग लगा दी थी। इस घटना में वह काफी जल गया था। तभी से अस्पताल में उपचाराधीन था।

अब तक किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

घटना के अगले दिन सारन थाना पुलिस ने आरोपित अरमान सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर किया था, हालांकि अभी तक एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

13 दिसंबर की आधी रात को करीब एक बजे महेश मंडी में था। इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो। हां कहने पर उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी। इससे महेश गंभीर रूप से झुलस गया था।

हमलावर को लेकर महेश ने दिया था बयान

तब महेश ने बताया था कि वह एक हमलावर अरमान को पहचानता है जो पहले सब्जी मंडी में ही जूस की रेहड़ी लगाता था। यह बता दें कि नूंह उपद्रव में भड़काऊ भाषण देने का आरोप बिट्टू बजरंगी पर लगा था। बिट्टू बजरंगी 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद चर्चा में आया था।

पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था। फिलहाल बिट्टू बजरंगी जमानत पर है। बिट्टू के भाई महेश के साथ हुई वारदात को नूंह की घटना से ही जोड़ कर देखा गया था। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार किया था। अपने भाई के साथ हुई वारदात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बिट्टू बजरंगी ने कई बार बैठक व पंचायत भी की हैं।

यह भी पढ़ें- बिट्टू बजरंगी को सता रहा हत्या का डर, अनजान शख्स ने कॉल करके कहा- गोली से उड़ा दूंगा

पिछले दिनों पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके थे। मामले में एसआईटी का गठन भी किया गया, जिसके अध्यक्ष एसीपी क्राइम अमन यादव हैं। अब महेश की मौत से यह मामला फिर तूल पकड़ेगा। उधर एसीपी अमन यादव का कहना है कि उनके पास अभी महेश की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं आई है। बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।