Faridabad: भीकम कालोनी के लोगों ने सीवर की समस्या को लेकर लगाया जाम, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
फरीदाबाद शहर के भीकम कालोनी में पिछले काफी समय से गलियों में सीवर का जलजमाव देखने को मिल रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी लेकिन उन्होंने कोई सुध नहीं ली। कोध्रित लोगों ने आज तिगांव रोड को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। भीकम कालोनी में पिछले काफी समय से गलियों में सीवर का जलभराव हो रहा है। इससे कि लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। तमाम जगहों पर अपनी शिकायत देने के बावजूद भी जब प्रशासन की ओर से कोई भी सुनवाई नहीं की गई।
तिगांव रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को तिगांव रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करे अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शारदा राठौर ने पहुंच कर लोगों से उनकी समस्या सुनी और नगर निगम के तमाम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उनसे लोगों की समस्या का निवारण करने के लिए कहा।
कांग्रेस और AAP के नेताओं ने दिया प्रदर्शनकारियों का साथ
शारदा राठौर ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि अगर लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर नहीं की गई तो, वह प्रशासन और मौजूदा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर कांगेस नेता वंदना सिंह, आप नेता रविंद्र फौजदार भी मौके पर मौजूद थे।मंगलवार को इस मामले में निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी ने एफएमडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 24 घंटे में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।