Move to Jagran APP

कारगिल के बलिदानी की मां का दर्द, आपबीती सुन एक्शन में आई पुलिस, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; पढ़िए पूरा मामला

फरीदाबाद में पुलिस ने बलिदानी की मां की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके कमरे में तोड़फोड़ की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल कारगिल के बलिदानी की मां को सरकार ने 200 गज का प्लाट दिया था। इसी प्लाट में यह कमरा बना हुआ था। पढ़िए पूरा मामला।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Published: Fri, 05 Jul 2024 10:06 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:06 AM (IST)
फरीदाबाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुभाष डागर, फरीदाबाद। कारगिल के बलिदानी गांव मोहना के वीरेंद्र कुमार की मां के मकान को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने सरपंच के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बलिदानी की मां को मिला है 200 गज का प्लाट

बलिदानी की मां लीलावती ने कहा है कि उन्हें हरियाणा सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके 12 दिसंबर 2022 को पंचायती जमीन में से 200 गज का प्लाट दिया है। यह प्लाट कारगिल के बलिदानी वीरेंद्र कुमार की शहादत पर दिया गया है।

मिट्टी का भराव करके बनाया था कमरा

इस प्लाट की सरकार के निर्देश पर 12 अप्रैल 2023 को मोहना उप तहसील में उनके नाम रजिस्ट्री की गई है और उनके नाम से इंतकाल दर्ज किया गया है। वे अपने प्लाट की चाहरदिवारी और मिट्टी का भराव करके कमरा बना रही हैं।

पहले दी थी कमरा तोड़ने की धमकी

बताया कि कमरा बनकर तैयार हो चुका था। तभी गांव के निवासी जीता, एसपीओ (पुलिस का सिपाही) जोगिंदर, बाबूराम, सतवीर और महिला सरपंच के पति ओमी उर्फ ओम प्रकाश ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। इन लोगों ने निर्माण कार्य बंद न करने पर कमरे को तोड़ने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें- छत के रास्ते कारोबारी के घर में घुसे चोर, 6 KG सोना और 400 ग्राम चांदी पर किया हाथ साफ; घटना CCTV कैमरों में हुई कैद

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

आरोप है कि तीन जुलाई को उन्होंने निर्माण कार्य बंद करके सारा सामान और सीमेंट के 20 कट्टे कमरे के अंदर रख दिए थे। चार तारीख को सुबह 10 बजे जब मकान पर गए तो कमरा टूटा हुआ मिला। उन्हें शक है कि इन लोगों ने ही उनके कमरे को तोड़ा है। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Murder Case: सामने आई कुणाल हत्याकांड की असल वजह, मर्डर कर हिमाचल भाग गए थे आरोपित; अब पांच आरोपी गिरफ्तार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.