Move to Jagran APP

Faridabad Double Murder: गांजे की पुड़िया देने के बहाने खंडहर बुलाता और मार देता, एक गलती से पकड़ा गया साइको किलर

फरीदाबाद में दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने खंहडर की जांच की जाएगी। वहां काफी और बड़ी झाड़ियां हैं। देखा जाएगा कि और तो कोई शव नहीं पड़ा है। आरोपित भी सब कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है। आरोपित बार-बार अपने बयान बदल रहा था। बातचीत करने से वह कुछ साइको लग रहा है। इसलिए पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

By Parveen Kaushik Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 27 Oct 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
इसी खंडहर इमारत की बेसमेंट में लाकर हत्या करता था। फोटो- जागरण
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। वह गांजे की पुड़िया देने के बहाने नशेड़ियों को लाता और खंडहर इमारत की बेसमेंट में लाकर मार देता। खंडहर था, इसलिए यहां कोई आता-जाता नहीं था। इसलिए कई दिन तक किसी को कुछ पता नहीं चला। किलर एक गलती कर गया, उसने एक मृतक का मोबाइल फोन अपने पास रखकर इसे ऑन कर दिया। इसी वजह से वह पकड़ा गया।

खंडहर में मिले थे दो शव

हम बात कर रहे हैं बृहस्पतिवार देर रात मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन के पास खंडहर पड़े एसआरएस टावर में दो शव मिलने के मामले की। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित कुछ साइको भी लग रहा है। वह कुछ भी नशा करता है। हत्या से संबंधित सबूत भी जुटा लिए गए हैं। एक मृतक का केवल नाम पता लग सका है। वह कहां का रहने वाला है, इस बारे में कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है मामला

मूल रूप से रोहिला गांव, जिला फरूखाबाद, उत्तर प्रदेश और यहां मेजर कॉलोनी, मेवला महाराजपुर गांव में रहने वाला अवनीश नौ अक्टूबर को गायब हुआ था। वह एक कंपनी में काम करता था। 12 अक्टूबर को उसके भाई प्रमोद ने मुकदमा थाना सूरजकुंड में दर्ज कराया। उस समय अवनीश का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। कुछ दिन बाद अचानक अवनीश का मोबाइल आन हो गया।

प्रमोद ने यह बात पुलिस को बताई। पुलिस इसी नंबर की लोकेशन के आधार पर भाटी मोहल्ला, मेवला महाराजपुर निवासी आमिर खान उर्फ सोनू तक पहुंची। सख्ती से पूछताछ की तो पता लगा कि सोनू अवनीश को शराब व गांजा पिलाने के बहाने हाईवे किनारे एसआरएस टावर खंडहर पड़ी इमारत में ले गया था। नशा करने के बाद उसने अवनीश की जेब से पैसे व मोबाइल फोन निकाल लिया। विरोध करने पर उसके सिर में चोट मार दी और उसे ऊपर से धक्का देकर गिरा दिया। बाद में अवनीश की मौत हो गई थी।

अवनीश की तलाश में खुला पर्दा

पुलिस आरोपित सोनू को खंडहर पड़े एसआरएस टावर में ले गई। यहां बेसमेंट में अवनीश के अलावा एक और शव मिला। दूसरे शव की पहचान राजबीर के रूप में हुई। आरोपित सोनू ने बताया कि राजबीर कचरा बीनने का काम करता और नशा करता था। वह उसे करीब महीनाभर पहले मेवला महाराजपुर फाटक के पास सब्जी मंडी के पास मिला था।

वह उसे गांजा और शराब पिलाने के बहाने अपने साथ खंडहर में लेकर गया था। यहां नशा किया और राजबीर की जेब से पैसे निकालने लगा। विरोध करने पर उसके सिर में पत्थर मारकर चोट मारकर हत्या कर दी थी। उसने इसके शव को आग लगा दी थी। इसलिए मौके पर उसका कंकाल बन गया था। पुलिस ने मौके से पत्थर, जला हुआ कपड़ा साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिए। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

आरोपित से करेंगे पूछताछ

सेक्टर-31 थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि एक मुकदमा सूरजकुंड और राजबीर की हत्या का मुकदमा सेक्टर-31 थाने में दर्ज है। अभी आरोपित तीन दिन के रिमांड पर सूरजकुंड थाना पुलिस के पास है। वहां रिमांड पूरा होने पर वह आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे।

आशंका है कि उसने ऐसी ही और घटना को अनजाम न दिया हो। आरोपित का मकसद नशा करना और इसकी आड़ में लूटपाट और विरोध करने पर हत्या करना था। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि राजबीर कहां का रहने वाला था। सोनू को तो वह सब्जी मंडी के पास मिलता था। राजबीर का पता किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।