Faridabad Double Murder: गांजे की पुड़िया देने के बहाने खंडहर बुलाता और मार देता, एक गलती से पकड़ा गया साइको किलर
फरीदाबाद में दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने खंहडर की जांच की जाएगी। वहां काफी और बड़ी झाड़ियां हैं। देखा जाएगा कि और तो कोई शव नहीं पड़ा है। आरोपित भी सब कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है। आरोपित बार-बार अपने बयान बदल रहा था। बातचीत करने से वह कुछ साइको लग रहा है। इसलिए पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। वह गांजे की पुड़िया देने के बहाने नशेड़ियों को लाता और खंडहर इमारत की बेसमेंट में लाकर मार देता। खंडहर था, इसलिए यहां कोई आता-जाता नहीं था। इसलिए कई दिन तक किसी को कुछ पता नहीं चला। किलर एक गलती कर गया, उसने एक मृतक का मोबाइल फोन अपने पास रखकर इसे ऑन कर दिया। इसी वजह से वह पकड़ा गया।
खंडहर में मिले थे दो शव
हम बात कर रहे हैं बृहस्पतिवार देर रात मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन के पास खंडहर पड़े एसआरएस टावर में दो शव मिलने के मामले की। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित कुछ साइको भी लग रहा है। वह कुछ भी नशा करता है। हत्या से संबंधित सबूत भी जुटा लिए गए हैं। एक मृतक का केवल नाम पता लग सका है। वह कहां का रहने वाला है, इस बारे में कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
मूल रूप से रोहिला गांव, जिला फरूखाबाद, उत्तर प्रदेश और यहां मेजर कॉलोनी, मेवला महाराजपुर गांव में रहने वाला अवनीश नौ अक्टूबर को गायब हुआ था। वह एक कंपनी में काम करता था। 12 अक्टूबर को उसके भाई प्रमोद ने मुकदमा थाना सूरजकुंड में दर्ज कराया। उस समय अवनीश का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। कुछ दिन बाद अचानक अवनीश का मोबाइल आन हो गया।प्रमोद ने यह बात पुलिस को बताई। पुलिस इसी नंबर की लोकेशन के आधार पर भाटी मोहल्ला, मेवला महाराजपुर निवासी आमिर खान उर्फ सोनू तक पहुंची। सख्ती से पूछताछ की तो पता लगा कि सोनू अवनीश को शराब व गांजा पिलाने के बहाने हाईवे किनारे एसआरएस टावर खंडहर पड़ी इमारत में ले गया था। नशा करने के बाद उसने अवनीश की जेब से पैसे व मोबाइल फोन निकाल लिया। विरोध करने पर उसके सिर में चोट मार दी और उसे ऊपर से धक्का देकर गिरा दिया। बाद में अवनीश की मौत हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।