Digital Arrest: वायुसेना से रिटायर्ड सार्जेंट ने फरीदाबाद से बिहार जाकर तुड़वाई FD, साइबर ठगों को ट्रांसफर की रकम
Cyber Crime News साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड एयर फोर्स सार्जेंट को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें गिरफ्तार का डर दिखाया। ठगनों ने उन्हें फरीदाबाद से बिहार भेजकर उनके बैंक खाते से 5 लाख 3 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। सीबीआई अधिकारी (CBI Officials) बनकर ठग ने तीन दिनों तक उन्हें प्रताड़ित किया। साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सीबीआई का डीसीपी बनकर ठग ने बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर तीन दिन तक प्रताड़ित किया। मामले में फंसाने की धमकी दी। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का आरोप लगाया। उसे मधुबनी बिहार भेजकर अपने खाते से पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर कर दिया। इस तरह पांच लाख तीन हजार की ठगी हो गई।
साइबर थाना सेंट्रल में बेनीपट्टी गांव, जिला मधुबनी (बिहार) के रहने वाले आदित्य कुमार झा ने दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल डिस्कवरी पार्क सेक्टर-80 ग्रेटर फरीदाबाद में रहते हैं। वह वायुसेना से सार्जेंट के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और पंजाब नेशनल बैंक की मच्छगर शाखा में लिपिक हैं।
आपके नंबर से भेजे जाते हैं अश्लील मैसेज
छह अक्टूबर 2024 को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका सिम कार्ड दो घंटे के अंदर बंद हो जाएगा। आपके आधार कार्ड से एक और सिम एक्टिवेट है। इससे जुआ सहित अश्लील मैसेज भेजे जाते हैं। इसलिए आपके खिलाफ मामला दर्ज है।दिल्ली स्थित सीबीआई के ऑफिस बुलाया
आदित्य ने इनकार किया कि उसने तो दूसरी सिम जारी नहीं कराई है, फिर उसके पास वीडियो कॉल की गई। कॉल करने वाले ने अपने आपको सीबीआई दिल्ली से डीसीपी बताया। उन्होंने कहा कि आपके नाम से गिरफ्तारी वारंट निकला है। दो घंटे में सीबीआई दिल्ली ऑफिस पहुंचो।
गिरफ्तारी का डर दिखाया
यह भी बताया कि उसके नाम पर 6.68 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है, जो नवाब मलिक के साथ है। उसने किसी नवाब मलिक से पहचान होने से इनकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर कहा कि एकांत में जाओ, किसी परिवार के सदस्य को कुछ नहीं बताना।यह सुनकर वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विपुल प्लाजा में पहुंचा गया। वहां कमरा बुक किया और वीडियो कॉल पर बात करता रहा। अगले दिन बैंक खाता फ्रीज करने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने को कहे। वह सेक्टर-14 पीएनबी पहुंचा और पांच लाख तीन हजार का चेक देकर पैसा ट्रांसफर करने को कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।