Faridabad School: नौतपा में नहीं तपेंगे स्कूली छात्र, 31 मई तक छुट्टी घोषित; जिला प्रशासन से की थी मांग
फरीदाबाद में शनिवार से नौतपा शुरू होने के चलते अभिभावकों में भी अपने अपने बच्चों को लेकर चिंता सता रही थी। 46 डिग्री तापमान में सबसे अधिक परेशानी सरकारी स्कूल के छात्रों को हो रही थी। क्योंकि स्कूल में जनरेटर नहीं होने के चलते पावर कट होने पर छात्रों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। स्कूली छात्रों को राहत देते हुए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने सरकारी और निजी स्कूलों का अवकाश 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। ताकि बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके। पिछले तीन दिनो का अवकाश रविवार को खत्म हो रहा था। ऐसे में स्कूल प्रबंधक सोमवार को स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे थे।
शनिवार से नौतपा शुरू होने के चलते अभिभावकों में भी अपने अपने बच्चों को लेकर चिंता सता रही थी। 46 डिग्री तापमान में सबसे अधिक परेशानी सरकारी स्कूल के छात्रों को हो रही थी। क्योंकि स्कूल में जनरेटर नहीं होने के चलते पावर कट होने पर छात्रों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी।
वाटर कूलर की व्यवस्था भी नहीं
इसके अलावा अधिकतर स्कूलों में वाटर कूलर की व्यवस्था भी नहीं है। जिससे बच्चों को गर्म पानी पीना पड़ रहा था। कई प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए बैंच की भी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते छात्र दरी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।31 मई तक अवकाश की घोषणा
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की ओर से भी बच्चों का स्कूली अवकाश करने की मांग जिला प्रशासन से की गई थी। जिसके चलते उपायुक्त की ओर से 31 मई तक अवकाश की घोषणा की गई है। टीचर एसोसिएशन के अनुसार 31 से पहले ही शिक्षा निदेशालय की ओर से भी ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Faridabad News: वोट डालने का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करना पड़ गया महंगा, पुलिस ने लिया ये एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।