Move to Jagran APP

Faridabad: स्कूटी ठगने वाला गिरोह सक्रिय, महिला सहित दो के साथ वारदात

Faridabad शहर में स्कूटी ठगने वाला गिरोह सक्रिय है। दो दिन में इस ठग ने दो वारदातों को अंजाम दिया और स्कूटी ठग ले गए। खास बात यह है कि स्कूटी ठग गिरोह के सदस्य स्कूटी पर ही आते हैं और वो स्कूटी छोड़ जाते हैं।

By Susheel BhatiaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 18 Oct 2022 08:28 PM (IST)
Hero Image
Faridabad: स्कूटी ठगने वाला गिरोह सक्रिय, महिला सहित दो के साथ वारदात : जागरण
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: अगर आप घर से बाहर स्कूटी पर किसी काम से निकलते हैं, तो सावधान रहें और किसी लालच या बहकावे में न आएं। इन दिनों शहर में स्कूटी ठगने वाला गिरोह सक्रिय है। दो दिन में इस ठग ने दो वारदात कर की और स्कूटी ठग ले गया। खास बात यह है कि स्कूटी ठग गिरोह के सदस्य स्कूटी पर ही आते हैं और वो स्कूटी छोड़ जाते हैं।

अपनी स्कूटी छोड़ दी

पहली बार 15 अक्टूबर को हुई। सेक्टर आठ के रहने वाले दीपक कुमार जैन के साथ हुई। दीपक ने थाना सेक्टर आठ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी वाटर सप्लाई के ट्यूबवेल सेक्टर-15 ए पर ड्यूटी करता है। दोपहर बाद तीन बजे अपनी स्कूटी पर ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर जाने के दौरान सेक्टर नौ-दस के बंटवारा मार्ग पर पहुंचा तो अनजान व्यक्ति उससे कहने लगा कि अंकल वह आपको जानता है और दीपावली की मिठाई लाया है। इसके लिए स्कूटी मांगी। उस पर विश्वास करके अपनी स्कूटी की चाबी दे दी। ठग भी अपनी स्कूटी पर आया था। वह अपनी स्कूटी काे छोड़कर उसकी स्कूटी लेकर मिठाई लेने के लिए चला गया और फिर मुड़ कर वापस नहीं आया है।

अध्यापिका को बनाया निशाना, ले उड़ा स्कूटी

दूसरी घटना 16 अक्टूबर को हुई। सेक्टर-सात ए में रहने वाली अध्यापिका कृष्णा चौहान के साथ हुई। कृष्णा चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर दोपहर करीब तीन बजे अपने घर से किसी काम के लिए सेक्टर-12 गई थी। टाउन पार्क से एल्डिको माल की तरफ जाते समय रास्ते मे एक स्कूटी चालक ने उसकी स्कूटी को रुकवाया और कहा कि आप चौहान परिवार से हो। मै चक्की वाले का बेटा हूं। रास्ते में मेरी मां गिर गई है, उन्हें चोट लग गई है। मेरी स्कूटी का तेल खत्म हो गया, अपनी स्कूटी दे दो।

कृष्णा के अनुसार वह युवक की बातों में आ गई और उसे अपनी स्कूटी दे दी। युवक अपनी स्कूटी वही छोड़ गया। करीब आधा घंटे तक इंतजार करती रही लेकिन वह युवक नहीं आया। स्कूटी के अंदर उसका पर्स था जिसमें छह हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित और तीन जोड़ी कपड़े एप्पल कंपनी का फोन व अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस संबंध में मामले दर्ज किए हैं और ठगों द्वारा छोड़ी गई स्कूटी को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह स्कूटी कहीं चोरी की न हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।