Move to Jagran APP

Faridabad Crime: गली में कुत्ता घुमा रही महिला पर कुछ लोगों ने किया हमला, कपड़े फाड़े; बेटे के साथ की मारपीट

पीड़ित महिला ने बताया कि इलाके का ही बदमाश बंटी और उसके साथियों ने कुत्ते घुमाने के दौरान उस पर हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर बेटा व भतीजा आया तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद हमलावर भाग गए। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट और शिकायत थाने में दी गई।

By Parveen Kaushik Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 06 May 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
गली में कुत्ता घुमा रही महिला पर कुछ लोगों ने किया हमला, कपड़े फाड़े।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। गली में अपना कुत्ता घुमा रही एक महिला पर कॉलोनी के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कपड़े फाड़ने का भी आरोप है। पुलिस जांच कर रही है। थाना डबुआ में एक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने दी शिकायत में बताया कि वह गली में अपने कुत्ते को घुमा रही थी। तभी वहां कालोनी का बंटी और उसके साथ कई युवक आए।

उसने बताया कि बंटी और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर बेटा व भतीजा आया तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद हमलावर भाग गए। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट और शिकायत थाने में दी गई। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

रोडरेज के बाद पीटा

एक अन्य घटना में, बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। एनआइटी थाने में राहुल कॉलोनी निवासी पंकज कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक लेकर सेक्टर-सात से 21डी जा रहा था। भगत सिंह गोल चक्कर से आगे एक बुलेट मोटरसाइकिल ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। उसने विरोध किया तो आरोपित उससे लड़ने लगा। उसने फोन कर अपने अन्य साथी बुला लिए। सभी ने उसके साथ मारपीट की।

चोरी की बाइक व अवैध हथियार बरामद

एक अन्य घटना में, एनआइटी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे चोरी की बाइक व अवैध रूप से रखी हुई पिस्तौल बरामद कर ली है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमनाथ नामक युवक एनआइटी पांच के पास है। एनआइटी गोल चक्कर से युवक को काबू किया गया। आरोपित एनआईटी पांच का रहने वाला है। उसकी जेब में एक पिस्तौल भी बरामद हुई। जिस बाइक पर वह था, वह चोरी की थी। आरोपित से पूछने पर उसने बताया कि उसने बाइक माता वैष्णाे देवी मंदिर के पास से चोरी की थी।

दीवार तोड़कर दुकान में चोरी

बिहारी मार्केट में एक दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर चोरी कर ली। थाना बीपीटीपी में सेक्टर-55 के रहने वाले श्याम ने दी शिकायत में बताया कि उसने बिहारी मार्केट में बालाजी हार्डवेयर नाम से दुकान खाेली हुई है। चार मई को जब वह दुकान पर गए तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है। दुकान के अंदर से काफी कीमती सामान चोरी हो गया।

ये भी पढ़ेंः Faridabad Fire: फैक्ट्री और कॉपी-किताब के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।