Faridabad: धार्मिक रैली निकालने को लेकर दो पक्षों में पथराव, दो पक्षों के कई लोग घायल
मुजेसर थाना क्षेत्र के गांव गौंछी में धार्मिक रैली निकालने को लेकर दो पक्षों में खूब पत्थरबाजी हुई। दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए हैं। मुजेसर थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तनाव देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र के गांव गौंछी में धार्मिक रैली निकालने को लेकर दो पक्षों में खूब पत्थरबाजी हुई। दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए हैं। मुजेसर थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तनाव देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
गांव गौंछी में रहने वाले ओमबीर ने मुजेसर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर थे। तभी बाहर इकबाल, महताब, साबिर, बुद्धा खान, हकीमू व अन्य धार्मिक नारे लगाते हुए घर के सामने आ गए। आरोप है कि जातिसूचक शब्द भी कहे।
इसके बाद घर के दरवाजे पर डंडे मारे और पथराव कर दिया। डर की वजह से वह घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने इसकी सूचना अपने अन्य परिवारवालों को दी। तभी सारे युवक भाग गए। इसके बाद जब वह घर से बाहर आए तो फिर से पथराव शुरू कर दिया।
बचाव के लिए उन्होंने भी पत्थर फेंके। पथराव में उनकी चाची शांति को काफी चोटें आई। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आ गई। पता चला है कि सूरज का भाई बलराज एक हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ है। परिवार के लोग 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव में एक रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे।
ओमबीर ने बताया कि वह कई दिन से अपने भाई महेश के ऑफिस पर बैठकर रैली की रूपरेखा तैयार कर रहे थे। आरोप है कि इसी रैली के विरोध में यह हमला किया गया है। आरोप है कि इस दौरान लोगों ने महेश के ऑफिस की दीवार पर भी आपत्तिजनक और जातिसूचक शब्द लिखे हैं।
थाना मुजेसर प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं आई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।