Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Result 2024: सीबीएसई 10th-12th बोर्ड में छात्रों ने लहराया परचम, 100 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण

फरीदाबाद स्कूल प्रबंधकों के दावे के अनुसार जिले के अंश अग्रवाल ने नन मेडिकल में अंश अग्रवाल और सूर्या मिगलानी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा एवीएन स्कूल के हर्ष राव ने नान मेडिकल में ही 98.2 लेकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद प्रणिका ने मानविकी में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया।

By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman Updated: Mon, 13 May 2024 06:10 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 10th-12th बोर्ड में छात्रों ने लहराया परचम, 100 फीसदी छात्र-छात्राएं रहे उत्तीर्ण।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जिले के सभी स्कूलों में दोनों कक्षाओं में 100 प्रतिशत छात्र पास रहे। अधिकतर स्कूलों में पहले टाप तीन स्थान में छात्राएं ही रही। सीबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर पहले कोई सूचना जारी नहीं की गई थी।

सोमवार को अचानक से पहले बारहवीं और फिर दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक और अभिभावक दोनों सीबीएसई की साइट पर अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम खोजते हुए नजर आए। दोनों कक्षाओं में मेरिट हासिल करने वाले छात्राें की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्र मिठाई लेकर स्कूल अपने शिक्षक के पास पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया।

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद प्रणिका ने किया टॉप

स्कूल प्रबंधकों के दावे के अनुसार जिले के अंश अग्रवाल ने नन मेडिकल में अंश अग्रवाल और सूर्या मिगलानी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा एवीएन स्कूल के हर्ष राव ने नान मेडिकल में ही 98.2 लेकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद प्रणिका ने मानविकी में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया।

पिछले वर्ष यानि 2023 में दसवीं का परिणाम 92.3 व बारहवीं का परिणाम 86.8 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष भी दसवीं कक्षा का परिणाम 92.3 और बारहवीं कक्षा का परिणाम सुधरकर 90.26 प्रतिशत हो गया है।

36,680 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

दसवीं और बारहवीं में कुल 36,680 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 18,960 परीक्षार्थियों ने दसवीं और 17,720 छात्र बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वर्ष 2023 में बारहवीं में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 90.68 प्रतिशत रहा था, जोकि इस बार बढ़कर 91.52 प्रतिशत हो गया है।

इसी प्रकार पिछले वर्ष जिले के लड़कों का परिणाम 84.67 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष यह परिणाम बढ़कर 85.12 प्रतिशत हो गया है। पिछले वर्ष दसवीं कक्षा की लड़कियों का परिणाम 94.25 प्रतिशत रहा था। वहीं इस बार 94.75 प्रतिशत रहा था। लड़कों का पिछले वर्ष परिणाम 92.27 प्रतिशत और इस वर्ष 92.71 प्रतिशत रहा है।

भौतिक और रसायन विज्ञान में उलझे थे जिले के छात्र

इस बार बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले साल से भी बेहतर हो सकता था, लेकिन भौतिक और रसायन विज्ञान में छात्र काफी उलझ गए थे। जिसकी वजह से बेहतर प्रदर्शन थोड़ा प्रभावित हुआ है। भौतिक एवं रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र में नई शिक्षा नीति के तहत काफी बदलाव देखने को मिला था। उन प्रश्नों को समझने में काफी परेशानी हुई थी और छात्रों ने अपनी परेशानी परीक्षा के दौरान बताई भी थी।

पांच वर्षों में दसवीं का परीक्षा परिणाम

वर्ष परिणाम
2019 93.72
2020 94.31
2021 99.77
2022 96.3
2023 92.3

पांच वर्षों में 12वीं का परीक्षा परिणाम

वर्ष परिणाम
2019 87.57
2020 92.52
2021 99.54
2022 94.8
2023 86.8

ये भी पढ़ेंः Faridabad News: बैंक के गनमैन ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें